दिल्ली हिंसा: अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी, कहा- प्रदर्शन से जुड़ी जगहों पर न जाएं
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में 27 लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक पुलिसकर्मी समेत करीब 200 लोग जख्मी हुए हैं.अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को परामर्श देते हुए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है.
![दिल्ली हिंसा: अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी, कहा- प्रदर्शन से जुड़ी जगहों पर न जाएं United State issues advisory to citizens in Delhi in wake of violence दिल्ली हिंसा: अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी, कहा- प्रदर्शन से जुड़ी जगहों पर न जाएं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/25142754/Delhi-Violence-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है. अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को परामर्श देते हुए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. परामर्श में अपने नागरिकों से कहा है कि वह प्रदर्शन, सड़क और मेट्रो परिवहन और संभावित कर्फ्यू के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए स्थानीय मीडिया की खबरों पर नजर रखें.
दूतावास ने परामर्श में कहा, ''उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर अमेरिकी नागरिकों को भारत में सावधानी बरतनी चाहिए और प्रदर्शन से जुड़ी सभी जगहों पर जाने से बचें.''
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में 27 लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक पुलिसकर्मी समेत करीब 200 लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 18 एफआईआर दर्ज की गयी है. मंगलवार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के चांदबाग, भजनपुरा, गोकलपुरी, मौजपुर, कर्दमपुरी और जाफराबाद में भीषण हिंसा हुई थी. इससे पहले रविवार और सोमवार को भी हिंसा की घटना देखने को मिली थी.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि ''बुधवार को कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से आने वाली पीसीआर कॉल भी कम हो गयी है.''
यह भी पढ़ें-
दिल्ली HC के जस्टिस एस मुरलीधर का तबादला, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के बनाए गए जज
Delhi violence: हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे का एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)