University Reopen: जम्मू-कश्मीर में जल्द खुल सकते हैं यूनिवर्सिटी, ऐसे चल रही है तैयारी
जम्मू-कश्मीर सरकार बंद पड़े यूनिवर्सिटी को खोलने की योजना बना रही है. जम्मू-कश्मीर में 18 साल से ज्यादा उम्र के 65 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का एक डोज़ लगाया जा चूका है.
जम्मू-कश्मीर सरकार इसी महीने में बंद पड़े यूनिवर्सिटी को खोलने कि तयारी कर रही है. जम्मू-कश्मीर में टीकाकरण में आई तेज़ी के बाद यह फैसला लिया गया है. अब तक जम्मू-कश्मीर में 18 साल से ज्यादा उम्र के 65 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का एक डोज़ लगाया जा चूका है.
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज श्रीनगर में हुए एक समारोह में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उनके नेतृत्व वाला प्रशासन 18 साल से अधिक उम्र के छात्रों का टीकाकरण करने के बाद कश्मीर में सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने पर विचार कर रहा है.
इंटर कॉलेज, कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने की योजना बना रहे हैं- एलजी सिन्हा
डल झील के किनारे एसकेआईसीसी में एक समारोह के इतर पत्रकारों से बात करते हुए, एलजी सिन्हा ने कहा कि सरकार कश्मीर में स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में अभिभावकों की मांगों से पूरी तरह वाकिफ है. एलजी सिन्हा ने कहा, "हम इस महीने 18 साल से ऊपर के सभी छात्रों का टीकाकरण करने के बाद ही इंटर कॉलेज, कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने की योजना बना रहे हैं. कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के बाद सरकार प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को भी फिर से खोलने पर विचार करेगी.
अगले महीने से जम्मू-कश्मीर के विंटर जोन में पड़ने वाले शेक्षण स्थानों में वार्षिक परिक्षाएं शरू हो जाएंगी. इस बार सरकार ने पहले ही 10वीं और 12वीं कक्षों के लिए स्लेबस में 30-40 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है. लेकिन प्रशासन के इस फैसले के बाद माना यही जा रहा है कि शायद इस बार सभी परीक्षा "ऑफलाइन" मोड में हो.
यह भी पढ़ें.