जम्मू: कोरोना वायरस के चलते जम्मू कश्मीर में थमी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार ने रविवार शाम अनलॉक-1 के तहत यात्री वाहन को सशर्त चलने की इजाजत दे दी है. लेकिन, वही इस इजाजत के बावजूद यात्री किराए में 50 प्रतिशत की मांग कर रहे ट्रांसपोर्टरों ने अपनी गाड़ियां नहीं चलाई.
सोमवार से देशभर में लॉक डाउन 1 शुरू हुआ है और इसी के चलते जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी रविवार को शहर के विभिन्न रूटों पर यात्री वाहनों की संख्या को लेकर सूची जारी कर दी. इस सूची में 5 जून को डिप्टी कमिश्नर जम्मू के चेंबर में आयोजित बैठक का हवाला दिया गया और कहा गया कि प्रदेश के ऑरेंज और ग्रीन जोन में मिनी बसें 50 और बसें 67 प्रतिशत सवारियों के साथ निर्धारित रूटों पर ही चलेगी.
इस आदेश के बावजूद ऑल जम्मू कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष टीएस वजीर ने कहा कि जब तक यात्री किराए में 50 प्रतिशत की वृद्धि समेत उनकी अन्य मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक एक भी मिनी बस या कोई अन्य कमर्शियल वाहन सड़कों पर नहीं उतरेगा.
गौरतलब है कि प्रशासन ने इस बाबत ट्रांसपोर्टरों से पहले ही बातचीत शुरू की है और बातचीत का अगला दौर 10 जून को जम्मू में ही होगा. ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि वह पहले ही लोगों में काफी नुकसान उठा चुके हैं और 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ गाड़ी चलाना उन्हें मंजूर नहीं है.
अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है. यहां अब तक 4087 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें से अब तक 1216 संक्रमितों का इलाज सफल रहा है. वहीं 41 लोगों ने कोरोना के संक्रमण से अपनी जान गंवाई है. वर्तमान में 2830 मरीज कोरोना सं संक्रमित हैं.
बता दें कि कश्मीर के 10 में से 8 जिलों और जम्मू संभाग के रामबन जिले को रेड जोन में रखा गया है. कश्मीर के जिन जिलों को रेड जोन में रखा गया है उनमें श्रीनगर, बडगाम, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामुला और कुपवाड़ा शामिल किए गए हैं. कश्मीर के 2 जिले गांदरबल और बांदीपोरा को ऑरेंज जोन में रखा गया है.
यह भी पढ़ेंः
बिहारः सीएम नीतीश बोले- समय पर होंगे विधानसभा चुनाव, विरोधियों की ईंट का जवाब पत्थर से नहीं विकास से देंगे
जम्मू में खोले जाएंगे सैलून, शॉपिंग मॉल और होटल, वैष्णो देवी समेत सभी धर्मस्थल अगले आदेश तक रहेंगे बंद