नई दिल्ली: रेल मंत्री पीषूय गोयल ने एक जून से जिन 200 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया थो वो ट्रेनें रात बारह बजे के बाद से ही चलनी शुरू हो गई हैं. आपके लिए आज से शुरू हुई ट्रेन सेवा इसलिए मायने रखती हैं क्योंकि अब आप अपनी जेब, अपने बजट के हिसाब से एसी, नॉन एसी और जनरल बोगी में सफर कर पाएंगे.


आज से जो ट्रेनें शुरू हुई हैं उसमें एसी और नॉन-एसी क्लास के अलावा जनरल कोच भी हैं. रेलवे ने सलाह दी है कि लोग अपने खाने-पीने का इंतजाम साथ लेकर चलें और अगर आप एसी में सफर करने वाले हैं तो ठंड से बचने का जुगाड़ भी खुद करना होगा. आज शुरू हुई 200 स्पेशल ट्रेनों के लिए वेटिंग और आरएसी टिकटें भी जारी हुई हैं लेकिन यात्रा की अनुमति सिर्फ कंन्फर्म और आरएसी टिकट वालों को ही मिलेगी, वेटिंग लिस्ट वालों को नहीं. अभी प्लेटफार्म टिकट भी जारी नहीं हो रहा है इसलिए किसी को साथ लेकर स्टेशन ना जाएं. आपको पूरी यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी सख्ती से पालन करना होगा.


रेलवे के मुताबिक पहले दिन 200 स्पेशल ट्रेनों से करीब एक लाख पैंतालीस हजार यात्री सफर करेंगे. और अगर पूरे महीने यानी 30 जून तक की बात करें तो अब तक 26 लाख लोग टिकटों की एडवांस बुकिंग करा चुके हैं.


कोरोना और लॉकडाउन की वजह से अभी तक सिर्फ मालगाड़ी, श्रमिक ट्रेनें और 15 रूट्स पर 30 स्पेशल एसी ट्रेनें ही चलाई जा रही थीं. श्रमिक ट्रेनों का मकसद तो मजदूरों को घर पहुंचाना है लेकिन 12 मई से जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, उसका किराया राजधानी ट्रेनों के बराबर होने से ये आम लोगों के पहुंच से दूर थीं, अब जब भारतीय रेल ने एसी, नॉन-एसी क्लास और जनरल क्लास वाली 200 ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है तो गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी. ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने को लेकर कई राज्यों के मन में डर भी है. यही वजह है कि झारखंड, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र ने कई बिंदुओं को लेकर केंद्र के सामने अपना विरोध जताया है जिसपर मंथन जारी है.


यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से दिशा-निर्देश


रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. यात्रियों को प्रस्थान से 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा. जिन लोगों के पास कंफर्म/आरएसी टिकट होंगे केवल उन्हें ही स्टेशन के भीतर जाने और ट्रेनों में सवार होने की अनुमति दी जाएगी. यात्रियों को सफर के दौरान ट्रेनों में मास्क लगाना होगा. वहीं मोबाइल में आरोग्य सेतु एप रखना अनिवार्य है. यात्रियों को अनिवार्य रूप से मेडिकल जांच करानी होगी. केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही ट्रेनों में सवार होने की अनुमति दी जाएगी.


टीटीई के लिए टाई और कोट पहनने की अनिवार्यता खत्म


रेलवे ने ट्रेनों में टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए हैं. 167 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब रेलवे ने ट्रेन में सवार टिकट जांच कर्मचारी यानी टीटीई के लिए टाई और कोट पहनने की अनिवार्यता खत्म कर दी है.


टीटीई को आतिशी शीशा (मैग्निफाइंग ग्लास) दिया जाएगा ताकि वह दूर से ही टिकटों की जांच कर सकें और शारीरिक संपर्क से बच सकें. ट्रेनों में टिकटों की जांच करने वाले टीटीई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें मास्क, फेस शील्ड, दस्ताने, सिर ढंकने का कवर, सेनिटाइजर, साबुन समेत अन्य चीजें मुहैया करायी जाएंगी.


यह भी पढ़ें-


लॉकडाउन के बाद देश में नए सुबह की शुरुआत, जानिए- Unlock 1 में आज से क्या-क्या खुलेगा?