Unlock 1: हिमाचल प्रदेश में एक जून से चलेंगी यात्री बसें, अधिकारियों ने दी जानकारी
हिमाचल प्रदेश में एक जून से बसें चलेंगी इसको लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी.बसों में यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में यात्री बस सेवा एक जून से शुरू होगी. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. धर्मशाला के सड़क परिवहन अधिकारी विशाल शर्मा ने कहा कि निजी और सरकारी दोनों यात्री परिवहन सेवाएं पूरे राज्य में एक जून से शुरू होगी. ये बसें सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक चलेंगी.
70 दिनों के बाद चल रही हैं बसें
उन्होंने कहा कि कोरोना प्रकोप के कारण सेवाएं बंद रहने से 70 दिनों के बाद बसें फिर से चलना शुरू कर देंगी. बसों में केवल 60 प्रतिशत यात्री ही सफर कर पाएंगे. इस दौरान पूरी सावधानी बरती जाएगी. शर्मा ने बताया, ‘‘ बसें सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अपनी क्षमता का अधिकतम 60 प्रतिशत सवारी के साथ चलेंगी.
बसों में 60 प्रतिशत यात्री रहेंगे मौजूद
यात्री बसों में अलग दरवाजों से चढ़ेंगे और दूसरे दरवाजे से बसों से उतरेंगे.’’ शर्मा ने यह भी बताया कि अपनी क्षमता के केवल 60 प्रतिशत तक यात्रियों के साथ बसों के चलने के बावजूद किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.
यात्रियों को मास्क पहनना होगा अनिवार्य
आरटीओ ने कहा, ‘‘यात्रियों को मास्क पहनना होगा और अपने साथ सैनिटाइजर रखना होगा. आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना उनके लिए जरूरी होगा. सभी बसें दिन में दो से तीन चक्कर लगांएगी.’’ उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए अलग-अलग निकास और प्रवेश द्वार होंगे. केवल यात्रियों को ही बस स्टैंड में प्रवेश करने की अनुमति होगी. आरटीओ ने कहा कि बस चालकों और संवाहकों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
शर्मा ने कहा कि टैक्सियों को भी राज्य के भीतर बिना किसी अनुमति के संचालित करने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘सभी संबंधित विभाग इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन वे अभी भी राज्य सरकार से अंतिम हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं.’’
ये भी पढ़ें-
जल्द ही पेट्रोल और CNG की हो सकती है होम डिलीवरी, केंद्र सरकार ने दिए संकेत
सबसे अमीर स्पोर्ट्स टीम मालिकों में दूसरे स्थान पर फिसले मुकेश अंबानी, स्टीव बॉल्मर शीर्ष पर