चंडीगढ़ः केंद्र सरकार द्वारा जारी ‘अनलॉक-4’ दिशा-निर्देशों के बाद हरियाणा सरकार ने रविवार को शहरी इलाकों में सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने के लिए पूर्व में जारी आदेश को वापस ले लिया.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को ‘अनलॉक-4’ दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि राज्य, केंद्र सरकार से विचार-विमर्श किए बिना निषिद्ध क्षेत्र से बाहर किसी तरह का लॉकडाउन लागू नहीं कर सकते.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया, ‘‘अनलॉक-4 में केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य सरकारें स्थानीय स्तर पर (निषद्ध क्षेत्रों के बाहर) लॉकडाउन नहीं लगाएंगी. इसलिए हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद करने के लिए 28 अगस्त को जारी संशोधित आदेश को वापस ले लिया है. अत: अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा.’’
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 21 अगस्त को हरियाणा सरकार ने सप्ताहांत में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालयों और दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया था.
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 78,761 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 948 लोगों की जान चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख 42 हजार हो गई है. इनमें से 63,498 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना महामारी से मौत के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.
इसे भी देखेंः
NEET के छात्रों को मिली बड़ी राहत, अब ममता सरकार पश्चिम बंगाल में नहीं लगा सकेगी लॉकडाउन
'नहीं चाहती कि 200 करोड़वीं संतान की नौबत आए'-बढ़ती आबादी पर देश की 100 करोड़वीं संतान ने जताई चिंता