अहमदाबाद: गुजरात में 11 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी. राज्य सरकार ने इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. नाइट कर्फ्यू अभी भी रात 9 से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. बता दें कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होता देख 1 जून के बाद से कई राज्यों ने अनलॉक प्रक्रिया शुरू की है.
11 जून से क्या-क्या खुलेगा
- 50 से ज्यादा लोग एक साथ इक्कठा नहीं हो सकेंगे .
- राज्य के सभी धार्मिक स्थल 11 जून से खुलेंगे.
- लाइब्रेरी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगी.
- बाग-बगीचे सुबह 6 बजे शाम 7 के बीच में खुलेंगे.
- जिम भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.
- सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.
- होटल और रेस्टोरेंट में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे के बीच इन-डाइनिंग सर्विस शुरू करने की मंजूरी, रात 12 बजे तक होम डिलिवरी की छूट.
- दुकानें सुबह 9 -शाम 7 के बीच में खुली रह सकेंगीं.
बता दें प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 778 नये मामले सामने आए. जबकि प्रदेश में इस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,17,012और मृतकों की संख्या 9,944 हो गई.
यह भी पढ़ें:
कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने को तैयार है यूपी, मंत्री बोले- करों में बढ़ोतरी नहीं करेगी सरकार