संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र उस घटना की जांच कर रहा है जिसमें नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास चिरिकोट सेक्टर में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षकों (यूएनएमओ) का एक वाहन किसी "अज्ञात वस्तु" की चपेट में आ गया था. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह बात कही.
किसी को नहीं आई चोट
संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, "इस वक्त मेरा मानना है कि हमारे पास जो जानकारियां हैं, उससे यह पता चलता है कि किसी को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन एक घटना में एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है और मिशन अभी इस घटना की जांच कर रहा है."
पाकिस्तान ने लगाया भारतीय सेना पर झूठा आरोप
इससे पहले नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सैनिकों की ओर से संयुक्त राष्ट्र के वाहनों पर हमला किए जाने संबंधी पाकिस्तान के आरोप को पूरी तरह से झूठ, आधारहीन और तथ्यात्मक रूप से गलत बताया. यह प्रतिक्रिया पाकिस्तानी सेना के उस आरोप के बाद आई कि भारतीय सैनिकों ने एलओसी के पास चिरिकोट सेक्टर में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक (यूएनएमओ) के एक वाहन को निशाना बनाया.
भारत की ओर से नहीं हुई कोई गोलीबारी
सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार को उस क्षेत्र में भारतीय पक्ष की ओर से कोई गोलीबारी नहीं हुई. चूंकि संयुक्त राष्ट्र के वाहनों की आवाजाही की जानकारी पहले से ही होती है, इसलिए ऐसी किसी भी तरह की गोलीबारी का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि ये आरोप निराधार हैं.
इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र के वाहनों पर हमलों के संबंध में पाकिस्तान की ओर से आने वाली रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी और तथ्यात्मक रूप से गलत है." सैन्य सूत्रों ने भी पाकिस्तानी सेना के आरोप को खारिज किया.
इसे भी पढ़ेंः
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने टीवी पर लाइव लगाया कोरोना वैक्सीन का टीका, बोले- कुछ भी महसूस नहीं हुआ
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप की जनगणना योजना को चुनौती को अपरिपक्व करार दिया