Unnao Road Accident: उन्नाव जिले में बुधवार (10 जुलाई, 2024) को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया.


पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर मृतकों के परिजनों के दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की. पीएम मोदी ने एक्सीडेंट को लेकर कहा, ''उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.''  






राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क्या कहा?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी एक्सीडेंट को लेकर दुख जताते हुए कहा कि घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं. उन्होंने कहा, ''लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है. ऐसी आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहन शोक संवेदनाएँ व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.''






आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और टैंकर की टक्कर तड़के करीब पांच बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में जोजीकोट गांव के पास हुई.


ये भी पढ़ें- Unnao Road accident: उन्नाव में सड़क हादसे में 18 की मौत, खरगे ने CM योगी को दे डाली ये नसीहत