उन्नाव: मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का उग्र प्रदर्शन, पावर सब स्टेशन में लगाई आग
किसान अधिग्रहण की शर्तें पूरी ना होने के चलते उन्नाव में किसान आपे बाहर हो गए हैं. किसानों ने ट्रांस गंगा सिटी एरिया में बने पावर सब स्टेशन को आग लगा दी है.
उन्नाव: उन्नाव में किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया है. पूरा मामला यूपीएसआईडीसी की ट्रांस गंगा सिटी का है जहां तीन साल से किसान अधिग्रहण की शर्तें पूरी न करने और मुआवजा ना मिलने के कारण लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
किसानों ने पावर सब स्टेशन को आग के हवाले कर दिया है. किसानों का कहना है कि उन्हें सही मुआवजा नहीं मिला. किसान 4 गुने मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या पुलिस बल को तैनात किया गया है. किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. कल सुबह जिला प्रशासन के अधिकारी किसानों की जमीन पर जेसीबी लेकर पहुंचे. जिसके बाद किसानों ने अपना आपा खो दिया.
भड़के हुए किसानों ने जेसीबी पर पथराव कर दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ की तरफ से 12 थानों फोर्स और कई कंपनी पीएसी को मौके पर भेजना पड़ा.
Unnao: A pipe, kept in front of power sub station in Unnao, was allegedly set ablaze by farmers today. Y'day farmers held protest alleging that they have not been properly compensated for their lands acquired for Trans Ganga City project of UP State Industrial Development Corp. pic.twitter.com/3hAZKBK2mZ
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2019