सीतारपुर/नई दिल्ली: उन्नाव रेप केस और उसकी पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में आरोपी बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा है कि उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. सेंगर ने कहा कि आरोप लगाना बहुत आसान होता है. सेंगर को आज उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल से दिल्ली लाया जा रहा है. उसे कल दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा.


सेंगर ने कहा, ''मैं बीजेपी का समर्पित कार्यकर्ता था. जिस दल में रहता हूं पूरे विश्वास के साथ रहता हूं. सारी राजनैतिक साजिश है. मुझे प्रशासन, कोर्ट, सीबीआई सभी पर भरोसा है. न्याय होगा. आरोप लगाना बहुत आसान होता है.'' पीड़िता की हालत खराब होने पर सेंगर ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं जल्द स्वस्थ हो जायें.





गौरतलब है कि 28 जुलाई को रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बलात्कार पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी. हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई. पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों का इलाज लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा है.


कुलदीप सिंह सेंगर पर चार जून 2017 को पीड़िता का अपने घर में रेप करने का आरोप है. एक्सीडेंट और रेप मामले की जांच सीबीआई कर रही है. उन्नाव रेप पीड़िता दुर्घटना मामले में सीबीआई ने सेंगर, नौ अन्य और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. केस को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली ट्रांसफर किया है.


सीबीआई का छापा
सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपियों के घरों पर छापे मारे. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, बांदा, उन्नाव, फतेहपुर में करीब 17 स्थानों पर छापे मारे गए.