नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्नाव रेप मामले की पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की घटना को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा समय में अगर बलात्कार का आरोपी बीजेपी का विधायक हो तो सवाल पूछना मना है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ. भारतीय महिलाओं के लिए एक नया विशेष शिक्षा बुलेटिन है. अगर बीजेपी विधायक आपसे बलात्कार का आरोपी हो तो सवाल मत पूछिए.'' गौरतलब है कि गत रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव रेप मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई.
हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई. पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मामले के मुख्य आरोपी हैं.
लालजी टंडन ने ली मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ
यह भी देखें