UNSC बैठक: चीन का आरोप- भारत ने पाकिस्तान को नहीं बोलने दिया, भारत का पलटवार- चीन को नियम की जानकारी नहीं
सूत्रों के मुताबिक ऐसे में एक देश द्वारा भारत पर आरोप लगा प बिलकुल बेबुनियाद है और ये दिखाता है कि उस सदस्य देश को चर्चा के नियमों की जानकारी हीं नहीं है.
न्यू यॉर्क: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अफगानिस्तान पर हुई बैठक के दौरान चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान राग छेड़ दिया था. चीन ने भारत पर आरोप लगाया था कि अफगानिस्तान का एक पड़ोसी देश (पाकिस्तान) जो कि चर्चा में अपना बयान देना चाहता था उसे बोलने की अनुमति नहीं दी गई. चीन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
भारत सरकार के सूत्रों ने इसका जवाब दिया और ABP News को बताया कि चर्चा के प्रारूप में काऊंसिल के सदस्यों और प्रभावित देश के लिए ही ओपन ब्रीफिंग का तय कार्यक्रम था. केवल एक देश (पाकिस्तान) हीं नहीं बल्कि कई और क्षेत्रीय देशों ने बोलने की इच्छा जताई थी मगर ऐसा बिना सदस्य देशों में पूर्ण सहमति के मुमकिन हीं नहीं, और ना हीं किसी ने इस विषय पर सदस्य देशों में वोट कराने की मांग तक की.
सूत्रों के मुताबिक ऐसे में एक देश द्वारा भारत पर आरोप लगा प बिलकुल बेबुनियाद है और ये दिखाता है कि उस सदस्य देश को चर्चा के नियमों की जानकारी हीं नहीं है. एक देश द्वारा भारत पर द्वेश भरी कार्यवाई करने का आरोप लगाना बिलकुल गलत है.
UNSC बैठक में क्या हुआ, अध्यक्षता कर रहे भारत ने क्या कहा?
अफगानिस्तान के हालात पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में चिंता जताते हुए भारत ने कहा है कि- अफगानिस्तान में महिलाएं, पुरुष और बच्चे डर के साए में जी रहे हैं, और ये हालात चिंता का विषय हैं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा- युद्धग्रस्त देश के लोगों को अकेले नहीं छोड़ा जा सकता.
बैठक के दौरान संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि अफगानिस्तान के एक पड़ोसी देश के रूप में, उसके लोगों के मित्र के रूप में, देश में मौजूदा स्थिति भारत में हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है. अफगानी पुरुष, महिलाएं और बच्चे लगातार भय की स्थिति में जी रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अंतररराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करे कि अफगानिस्तान आतंकी संगठनों के लिए एक बार फिर पनाहगाह न बनने पाए. उन्होंने यह भी कहा कि युद्धग्रस्त देश के लोगों को अकेले नहीं छोड़ा जा सकता.
यह भी पढ़ें...
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- हमारी सेना और जोखिम नहीं उठाएगी
विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- जल्द होगी अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों की वापसी
Afghanistan News Live: UNSC की बैठक में भारत ने कहा- पड़ोसी होने के नाते हमारे लिए अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति चिंता का विषय
Afghanistan Crisis Photos: काबुल एयरपोर्ट पर भयावह नज़ारा, हजारों की भीड़ देश छोड़ने को बेचैन