दिल्ली: दिल्ली सरकार के नौकरशाहों ने फिर दोहराया कि जब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमले के लिए माफी नहीं मांगते हैं तब तक अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट के सहयोगियों द्वारा बुलाई जाने वाली बैठकों का वे लगातार बहिष्कार करते रहेंगे.


मुख्यमंत्री के आवास पर आप के कुछ विधायकों ने सोमवार रात अंशु प्रकाश पर कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद कल नौकरशाहों ने बहिष्कार की घोषणा की थी.


एक बैठक में करीब 200 अधिकारियों ने संकल्प व्यक्त किया कि घटना पर केजरीवाल जब तक माफी नहीं मांगते हैं तब तक सीएम और उनके मंत्रियों द्वारा बुलायी गई बैठकों में कोई अधिकारी शामिल नहीं होगा. आईएएस, दानिक्स और दास संगठनों के अधिकारियों ने भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की.