Weather Forecast: यूपी-दिल्ली में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने जारी कर दिया अपडेट, बिहार में होगी बारिश
Weather Update: दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिन में तेज धूप के साथ ठंडी हवाएं महसूस की जा रही हैं, जबकि रात के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

Weather Forecast: उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तेज हवाएं चल रही हैं. हालांकि हाल ही में हुई बारिश से तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आई है. आने वाले सप्ताह में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार असम और अरुणाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान गरज चमक के साथ हल्की बौछारें हो सकती हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बर्फबारी और बारिश की वजह से कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है.
राजधानी दिल्ली में सोमवार (4 मार्च) को न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत रही. आईएमडी के मुताबिक दिनभर तेज हवाएं चल सकती हैं. मंगलवार (5 मार्च) को 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जबकि 6 मार्च से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
दिल्ली में प्रदूषण का लेवल
दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 148 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार AQI यदि 101 से 200 के बीच रहता है तो ये मध्यम श्रेणी में आता है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ता तापमान
उत्तर प्रदेश में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम गर्म होने लगा है. आने वाले दिनों में धूप की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
पंजाब और हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?
पंजाब और हरियाणा के पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना, करनाल और आसपास के क्षेत्रों में हल्की ठंड महसूस की जा सकती है. न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हरियाणा के कुछ जिलों में हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचा है.
बिहार और राजस्थान में मौसम का हाल
बिहार में बारिश के आसार कम हैं, लेकिन कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. 8 और 9 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के असर से पटना समेत कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं राजस्थान में भी कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही रह सकती है, लेकिन मौसम सामान्य बना रहेगा.
कश्मीर में फिर बर्फबारी और बारिश
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है जबकि घाटी के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. श्रीनगर समेत कई इलाकों में दिन के तापमान में 3 से 9 डिग्री तक की गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार 10 मार्च तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुआ है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में तेज बर्फबारी की संभावना को देखते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. राज्य के कुछ इलाकों में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की वजह से सड़कें बंद हो गई हैं जिन्हें बहाल करने का काम जारी है. लाहौल और स्पीति में केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान -10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी में भीषण गर्मी, 40 डिग्री पारा! दिल्ली में आज बारिश, जानें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

