Weather Forecast: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है. दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में कुछ दिनों की गर्मी के बाद ठंड ने एक बार फिर से यू-टर्न ले लिया है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. घने कोहरे और शीतलहर के बीच अब बारिश भी ठंड को और बढ़ा सकती है.
दिल्ली में दिन के समय हल्की धूप से राहत जरूर मिल रही है, लेकिन शाम ढलते ही ठंड फिर से अपना असर दिखा रही है. न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है. वहीं जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. यहां तेज सर्द हवाओं की वजह से हालात और भी कठिन हो गए हैं. बर्फबारी की वजह से यहां पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है, लेकिन स्थानीय लोगों को ठंड से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यूपी-बिहार में घना कोहरा और शीतलहर का कहर
यूपी और बिहार के कई जिलों में घने कोहरे से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्णिया, और किशनगंज समेत कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं यूपी के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ और गोरखपुर जैसे इलाकों में भी शीतलहर का असर जारी है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रह सकती है.
राजस्थान में बारिश की संभावना
राजस्थान में भी सर्दी का असर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी के पहले हफ्ते में यहां बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूर्वी राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन रात का तापमान तेजी से गिर रहा है. ऐसे में अनुमान है कि बारिश के बाद यहां सर्दी फिर से बढ़ सकती है.
झारखंड के लोगों को मिली ठंड से राहत
झारखंड में बीते कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है जिससे सर्दी में थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रांची, जमशेदपुर और बोकारो में न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 जनवरी के बाद राज्य में बादल छाए रह सकते हैं और बारिश भी हो सकती है.
उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. घने कोहरे और ठंडी हवाओं से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.