Lok Sabha Election Result: चप्पे-चप्पे पर पुलिस, CCTV, CAPF और... इस तरह से अमेठी में होगी वोटों की गिनती
Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी ने स्मृति ईरानी को टिकट दिया है.
![Lok Sabha Election Result: चप्पे-चप्पे पर पुलिस, CCTV, CAPF और... इस तरह से अमेठी में होगी वोटों की गिनती UP Amethi Lok Sabha Election Result Voting Security Tighten Fight Between Smriti Irani Kishori Lal Sharma BJP Congress ANN Lok Sabha Election Result: चप्पे-चप्पे पर पुलिस, CCTV, CAPF और... इस तरह से अमेठी में होगी वोटों की गिनती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/41bbb0d2eda83a886f690dd243bbb30b1717403771645528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव का परिणाम चार जून को आना है. इसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. देश की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली अमेठी भी मंगलवार (4 जून, 2024) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती के लिए तैयार है.
मतगणना को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. वहीं, सभी गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर और वोटिंग स्थल के आसपास रूट डायवर्जन भी रहेगा. इसके अलावा प्रसाशन के जारी किए गए बिना पास के कोई भी सेंटर के अंदर नही जा सकेगा. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी जो कि शाम तक चलेगी. वोटों की गिनती 14 टेबल और कुल 29 राउंड में होगी. सभी विधानसभाओं में वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं.
क्या इंतजाम किए गए हैं?
अमेठी के गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. जवाहर नवोदय विद्यालय के बाहर दो कंपनी अर्द्धसैनिक बल CAPF और दो कंपनी एक प्लाटून पीएसी, जिसमें करीब 250 जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा जिले की पुलिस भी तैनात रहेगी.
मतगणना कक्ष के गेट पर एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही तैनात रहेंगे और इसके साथ ही कक्ष के अंदर CAPF के जवान तैनात रहेंगे.
किधर कितने वोट पड़े?
तिलोई विधानसभा के 387 बूथों पर 196418 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 28 राउंड में 14 टेबल पर होगी. जगदीशपुर विधानसभा के 338 बूथों पर 204027 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 25 राउंड में 14 टेबल पर होगी.
इसके साथ गौरीगंज विधानसभा के 389 बूथों पर 196410 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 28 राउंड में 14 टेबल पर होगी. अमेठी विधानसभा के 378 बूथों पर 180931 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 28 राउंड में होगी.
सलोन विधानसभा के वोटों की गिनती रायबरेली में होगी. सलोन विधानसभा के 369 बूथों पर 198285 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 27 राउंड में होगी. वोटों की गिनती के लिए 250 कर्मचारी लगाए गए हैं. पोस्टल बैलेट के लिए 12 टेबल और सर्विस वोटर के लिए पांच टेबल लगाए गए.
ये भी पढ़ें- Exit Poll 2024: क्या 'INDIA' गठबंधन के लिए अभी बाकी है उम्मीद... जानें कब-कब एग्जिट पोल की निकली हवा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)