एक्सप्लोरर
यूपी: नकल पर नकेल का असर, पौने दो लाख छात्रों ने छोड़ी हाईस्कूल-इंटर की परीक्षाएं
नकल पर नकेल कस रखा है जिसका असर ये हुआ है कि एक लाख 75 हज़ार छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं छोड़ दी हैं. परीक्षा में सख्ती का ये आलम है कि छात्र त्राहि त्राहि कर रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं और राज्य सरकार ने नकल पर नकेल कस रखा है जिसका असर ये हुआ है कि एक लाख 75 हज़ार छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं छोड़ दी हैं. परीक्षा में सख्ती का ये आलम है कि छात्र त्राहि त्राहि कर रहे हैं. इस एक तथ्य से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि परीक्षओं में नकल पर नकेल लगाने को लेकर राज्य सरकार कितनी गंभीर है.
इतना ही नहीं, इस दौरान की गई कार्रवाई में पहले ही दिन 16 नकलची पकड़े गए. कन्नौज में कोई छात्र नहीं बल्कि नकल करवाने के मामले में एक शिक्षक को ही धर दबोचा गया है.
परीक्षा में बैठ रहे हैं 66 लाख बच्चे
इस बार यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए 66 लाख छात्र-छात्राएं बैठ हैं. 36 लाख 55 हज़ार बच्चे दसवीं का और 29 लाख 81 हज़ार बच्चे बारहवीं की परीक्षा दे रहे हैं. कैसे रोकी जा रही है नकल? नक़ल रोकने के लिए योगी सरकार ने कई उपाय किए हैं. सबसे पहले इस बार एक तिहाई परीक्षा केन्द्र कम कर दिए गए हैं. इस मामले में उन परीक्षा केंद्रों पर नकेल कसी गई है जो नकल कराने को लेकर बदनाम थे. दूसरी तरफ हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी दावा है. 31 जिले अति संवेदनशील घोषित चेकिंग के लिए एक हज़ार से भा ज़्यादा फ़्लाइंग स्क्वॉड बनाए गए हैं. नक़ल के लिए बदनाम 31 जिलों को अति संवेदनशील घोषित कर दिया गया है. परीक्षा सेंटर के आसपास धारा 143 लगा दी गई है, जिससे नक़ल कराने वाले स्कूल के पास भीड़ न लगा सके. धारा 143 के तहत ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक है. यूपी में कई बड़े-बड़े नेताओं के हाई स्कूल यूपी में परीक्षा के दौरान नक़ल एक बड़ा व्यापार है. एक सर्वे के मुताबिक़, ये 10 हज़ार करोड़ रुपए का कारोबार है. कश्मीर से लेकर महाराष्ट्र तक के बच्चे यहां परीक्षा देने आते हैं. फ़ार्म भराने से लेकर अच्छे नंबरों से पास कराने तक का ठेका होता है. यूपी में तो कई बड़े-बड़े नेताओं के हाई स्कूल हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
हेल्थ
Advertisement