UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव ने BJP से पूछा, उत्तर प्रदेश के कितने युवाओं को मिला रोजगार
Uttar Pradesh Election News: अखिलेश यादव ने हाल ही BJP को झूठे वादों की महारथी करार देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित हार से डरी बीजेपी बौखला गई है.
![UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव ने BJP से पूछा, उत्तर प्रदेश के कितने युवाओं को मिला रोजगार UP Assembly Election 2022 Akhilesh Yadav Ask how many youths of UP got employment UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव ने BJP से पूछा, उत्तर प्रदेश के कितने युवाओं को मिला रोजगार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/dd2ce17e73e8eebee12e3129137cb380_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav Slams BJP: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) के नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोपों का दौर तेज हो गया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र और राज्य की BJP सरकार पर हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में बड़े-बड़े बैनर, विज्ञापन, होर्डिंग लगे हैं कि बड़े पैमाने पर रोजगार और नौकरी दी गई हैं. उत्तर प्रदेश के कितने नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिला, ये सबसे बड़ा सवाल है. BJP सरकार बताए कि जो शिलान्यास किए गए थे, उनमें से 4.5 साल में कितने पूरे हुए.
इससे पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जानता पार्टी (BJP) को झूठे वादों की महारथी करार देते हुए गुरुवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित हार से डरी बीजेपी बौखला गई है. यादव ने एक बयान में कहा "बीजेपी सरकार विज्ञापन में नम्बर वन और शासन में शून्य है. उसे झूठे वादों में महारत हासिल है. मगर अब जनता सच्चाई से भलीभांति परिचित हो गई है."
ये भी पढ़ें- Congress Rally: महंगाई के खिलाफ रविवार को जयपुर में कांग्रेस की महारैली, राहुल और प्रियंका भी लेंगे भाग
अखिलेश यादव ने कहा था कि जनता को बीजेपी और समाजवादी सरकारों के बीच फर्क भी मालूम है. यादव ने कहा कि 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के आक्रोश और अपनी हार से डरी बीजेपी में बौखलाहट की स्थिति हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर कानून-व्यवस्था को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, ''इसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा. सच्चाई यह है कि बीजेपी के राज में कहीं कोई सुरक्षित नहीं है. प्रशासन पूरी तरह पंगु है. महिलाएं असुरक्षित हैं. राजधानी लखनऊ में भी अपराधी बेफिक्र हैं.''
ये भी पढ़ें- Omicron cases in India: जानिए देश में अबतक ओमिक्रोन वेरिएंट के केस कहां-कहां मिले हैं, किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)