UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार बीजेपी सरकार पर हमला कर रहे हैं. जौनपुर की रैली से पहले एबीपी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि किसानों के साथ धोखा हुआ. उनकी आय दोगुनी नहीं हुई, बल्कि कमाई आधी हो गई. महंगाई दोगुनी हो गई, ऐसे में कैसे खुशहाली आएगी. नौजवान बेकार हैं, बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बताए कि उन्होंने नौजवानों के रोजगार के लिए क्या इंतजाम किया है.


अपने काशी को लेकर दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब गंगा में लाशें तैर रही थीं, तब ये सरकार कहां थी. हजारों लाशें गंगा में बही हैं, ऐस में पाप का भागीदार कौन है. जिस समय जनता को जरूरत थी तो उन्हें अनाथ क्यों छोड़ा गया. उन्होंने कहा कि गंगा में स्नान के बाद पाप धुल जाते हैं. उन्होंने कहा कि आप गूगल उठा कर देख लीजिए कि बनारस की क्या सच्चाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश ने ये भी कहा कि उनका तंज सरकार पर था, वो पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना करते हैं.



लखीमपुर खीरी मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो वहां हुआ उसकी जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी और उसके विधायक हैं. जौनपुर में हिरासत में मौत हो गई, उसका जिम्मेदार कौन है? हत्या करने की, जान लेने की खुली छूट किसने दी?


ये भी पढ़ें- Anti-Drone System: राजनाथ सिंह ने सेना को सौंपे 'काउंटर ड्रोन सिस्टम', 4 से 6 किलोमीटर तक ड्रोन को कर सकता है ट्रैक


क्या अखिलेश लड़ेंगे चुनाव?


क्या अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये किसने कह दिया कि मैं चुनाव नहीं लड़ूगा. कुछ निर्णय पार्टी पर छोड़ देने चाहिए. मैं अपने लोगों से राय लूंगा. आजमगढ़ की जनता से पूछूंगा कि मैं चुनाव लड़ूं कि न लड़ूं. अगर वो हां कहेंगे तो मैं चुनाव लड़ूंगा. मन में ये है कि यूपी में अन्याय करने वाली सरकार हटे. 


गठबंधन का फॉर्मूला


अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन करते-करते ये अनुभव हो गया है कि लोगों को साथ लेकर कैसे चलना है. सहयोगियों का साथ रहेगा, क्योंकि ये समाज का हिस्सा हैं और मजबूती के साथ लड़ रहे हैं, इसलिए सहयोगियों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों में घबराहट है, उन्हें लगता है कि ये गठबंधन टूट जाएगा. अखिलेश ने कहा कि राजनीति की मर्यादा और दायरे के भीतर हम काम करेंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथ लेकर मंगलवार को जौनपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास उत्तर प्रदेश में अधिकांश क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरने का है.


ये भी पढ़ें- Priyanka on Lakhimpur Violence: SIT की रिपोर्ट पर बोलीं प्रियंका गांधी- पीएम मोदी की है किसान विरोधी मानसिकता