Yogi Adityanath Karhal Rally: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए तीसरे चरण का मतदान (Third Phase Voting) 20 फरवरी को होगा. प्रचार का शोर आज थम जाएगा. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गढ़ माने जाने वाला मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly Seat) पर भी तीसरे चरण में चुनाव होगा. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां से उम्मीदवार हैं. वहीं, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को यहां से टिकट दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को करहल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे और रैली को संबोधत किया. सीएम योगी ने मंच से सपा और अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कल देख रहा था कि सपा के प्रत्याशी (अखिलेश यादव) नामांकन के लिए करहल आए थे तब उन्होंने कहा अब दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए आऊंगा, लेकिन एसपी सिंह बघेल ने उनको 5वें दिन ही यहां आने पर मजबूर कर दिया. उनकी स्थिति आसमान से टपके और खजूर पर अटके वाली हो गई है.
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि कांग्रेस, सपा-बसपा ने 2014 के पहले पूरे देश की दुर्गति कर दी थी. जो उत्तर प्रदेश देश को नेतृत्व देता था उसे ये सरकार वहां ले आई कि उत्तर प्रदेश के सामने खुद की पहचान का संकट आ गया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान ये भी एलान किया कि 2023 में अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 2023 में भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में तैयार होगा और राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा.
सीएम योगी ने और क्या कहा...
सीएम योगी ने आगे कहा कि करहल में सपा प्रत्याशी स्वघोषित प्रत्याशी हैं. उन्होंने कहा था कि वो कोरोना की वैक्सीन नहीं लेंग. ऐसा कहने वाला ये व्यक्ति हमारी जान के साथ खिलवाड़ कर रहा था. सपा में कोरोना वैक्सीन को मोदी और बीजेपी वैक्सीन कहा था, जिसकी वैक्सीन की वजह से जान बची वोट उसी को देना है. बीजेपी नेता ने कहा कि कोरोना में फ्री राशन सबको मिल रहा है, हमारी सरकार में कोई ग़रीब भूखा नहीं मर सकता है.
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि सैफई खानदान का एक नारा था - सबका साथ, अपना विकास. पहले नौकरी निकलती थी तो चाचा भतीजा वसूली पर निकल जाते थे. हम अभी एक करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन रहे हैं, 10 मार्च के बाद सरकार आने पर 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देंगे. उन्होंने कहा कि करहल के लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है, आप बेझिझक वोट दीजिये. हमने ये तय कर दिया है कि एक जगह का गुंडा दूसरी जगह न आ पाए. जो रेंग रहे हैं उनका रेंगना 10 मार्च के बाद बन्द हो जाएगा.
UP Election 2022: करहल में CM योगी आदित्यनाथ बोले- राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा, 2023 में हो जाएगा तैयार