Exclusive: CM Yogi का Akhilesh Yadav पर बड़ा हमला, कहा- 15-16 दिन इंतजार करें, सारी गर्मी उतर जाएगी
UP Election: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 मार्च के बाद भी प्रदेश में बुलडोजर चलेगा. चुनाव के नतीजे आने में 15-16 दिन बाकी हैं, अखिलेश यादव की सारी गर्मी उतर जाएगी.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में तीसरे चरण (Third Phase Voting) का रण 20 फरवरी को होगा. प्रदेश के 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी. झांसी (Jhansi) में भी इसी चरण में चुनाव होगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार को यहां पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने रोड शो किया. एबीपी न्यूज ने इस दौरान योगी आदित्यनाथ से खास बात की. बुलडोजर से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर उनसे सवाल किया गया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 मार्च के बाद भी प्रदेश में बुलडोजर चलेगा. चुनाव के नतीजे आने में 15-16 दिन बाकी हैं, अखिलेश यादव की सारी गर्मी उतर जाएगी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर 300 के पार के लक्ष्य को प्राप्त कर रही है. इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए. 20 फरवरी को तीसरे चरण में झांसी में भी चुनाव है. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी 300 के लक्ष्य को पार करेगी.
सीएम योगी ने बताया कौन हैं 80-20
80-20 वाले बयान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 80 वो हैं जो सुरक्षा, सम्मान और सेवा के कार्यक्रमों से प्रभावित होकर बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं. जो हाल में विरोध कर रहा है, जिसे सुरक्षा पसंद नहीं है, जिन्हें गुंडाराज, माफियाराज पसंद है, वो 20 एक तरफ हैं.
विरोधी कह रहे हैं कि चुनाव में हिंदू-मुस्लिम करने की कोशिश हो रही है? इस सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के हित में काम करने वाले और प्रदेश के हितों के खिलाफ कार्य करने वाले के रूप में हमने उसे परिभाषित किया है. सीएम योगी ने कहा कि हर हाल में कानून का राज होना चाहिए. हम कानून के राज को स्थापित करने के पक्षधर हैं. इसलिए हमने कहा है कि 2017 के 2022 के बीच में जो बुलडोजर चला है वही क्रम आगे भी चलेगा. जो कानून को अपने हाथ में लेंगे, माफियाराज चलाएंगे उनके खिलाफ बुलडोजर जरूर चलेगा.
अखिलेश यादव कह रहे हैं कि दो चरण के चुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं. अखिलेश के इस बयान पर सीएम योगी ने कहा कि ये उनकी बौखलाहट बता रही है. हार के कारण वह बीजेपी उम्मीदवारों पर हमला करवा रहे हैं. लेकिन वो चिंता ना करें, 15-16 दिन बाकी हैं सारी गर्मी उतर जाएगी.
Exclusive: ओवैसी बोले- हिजाब हमारा संवैधानिक अधिकार, हिंदू भगवा शॉल पहनें, कौन रोका है