UP Election: पिछली सरकारों पर बरसे CM Yogi Adityanath, बोले- पहले पलायन के लिए बदनाम था पश्चिमी यूपी, अब वापस आ रहे हैं लोग
UP Elections 2022: सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके कभी पलायन के लिए कुख्यात थे. 5 साल में इन इलाकों में लोगों ने देखा होगा कि वहां पर आज के दिन पलायन नहीं होता है.
UP Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पलायन के मुद्दे को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमें भयमुक्त वातावरण देने में सफलता हासिल हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके कभी पलायन के लिए कुख्यात थे. 5 साल में इन इलाकों में लोगों ने देखा होगा कि वहां पर आज के दिन पलायन नहीं होता है.
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग पलायन कर चुके थे वे वापस अपने घर आ रहे हैं. अपराधी और पेशेवर माफिया उत्तर प्रदेश से पलायन करते हैं. पहले प्रदेश में पेशेवर माफिया और अपराधी पुलिस को दौड़ाते थे पर आज पुलिस उन्हें दौड़ाती है, दंगाई भागता है और पुलिस उसे राज्य छोड़ने पर मज़बूर करती है.
उन्होंने कहा, जो दंगाई कभी प्रदेश की शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुएु थे और पिछली सरकार में सत्ता का संरक्षण रखते थे, आज उन्हीं दंगाइयों के पोस्टर सड़क व चौराहों पर लगे हुए हैं.
प्रदेश में जिन माफियाओं के चलते बहन-बेटियां, गरीब घर से नहीं निकल पाते थे, उनकी जमीन कब्जा कर ली जाती थी। हमारी सरकार ने ऐसे माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर वहां गरीबों के लिए आवास बनाकर दिए हैं: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath #फिर_से_बीजेपी pic.twitter.com/zTsf6EBNlJ
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 21, 2022
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में आज सुरक्षा का बेहतर वातावरण है. बीजेपी सरकार में विकास की योजनाओं का लाभ सबको मिला है, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं हुआ है. पहले की सरकारों में मुख्यमंत्री और मंत्री अपना घर बनवाते थे, लेकिन मुझे इस बात पर गर्व होता है कि 'डबल इंजन' की बीजेपी सरकार ने 45 लाख गरीबों के घर बनवाए हैं.
प्रदेश में जिन माफियाओं के चलते बहन-बेटियां, गरीब घर से नहीं निकल पाते थे, उनकी जमीन कब्जा कर ली जाती थीं. हमारी सरकार ने ऐसे माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर वहां गरीबों के लिए आवास बनाकर दिए हैं.
सीएम ने कहा, सपा, बसपा सरकार में चीने मिलें बंद रहती थीं, सालों तक का गन्ना भुगतान बकाया रहता था, लेकिन हमारी सरकार में गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान किया गया है. यही नहीं सपा, बसपा सरकार में बकाया गन्ने का भुगतान भी हमारी सरकार ने किया है.