रायबरेली में बोले सीएम योगी- बुलेट ट्रेन की स्पीड जैसा विकास या 'पंचर वाली साइकिल' चाहते हैं
योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली के हरचंदपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप राज्य में बुलेट ट्रेन की स्पीड जैसा विकास या 'पंचर वाली साइकिल' चाहते हैं?
![रायबरेली में बोले सीएम योगी- बुलेट ट्रेन की स्पीड जैसा विकास या 'पंचर वाली साइकिल' चाहते हैं UP Assembly Election 2022 CM Yogi raebareli election rally Bullet train Akhilesh Yadav Samajwadi Party रायबरेली में बोले सीएम योगी- बुलेट ट्रेन की स्पीड जैसा विकास या 'पंचर वाली साइकिल' चाहते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/bb43398a17cc0e5f99d0167fd039c7c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तीन दौर की वोटिंग हो चुकी है. अब तक हुए मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) के अपने-अपने दावे हैं. दोनों ही पार्टियां बढ़त का दावा कर रही हैं. दावों के बीच चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार आज थम जाएगा. 23 फरवरी को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें रायबरेली भी शामिल है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां पर चुनावी रैली को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री योगी ने रायबरेली के हरचंदपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप राज्य में बुलेट ट्रेन की स्पीड जैसा विकास या 'पंचर वाली साइकिल' चाहते हैं? प्रदेश में योगी और केंद्र में मोदी यहां लाएंगे बुलेट ट्रेन जैसा विकास. सीएम योगी ने कहा कि सपा की सरकार में बिजली का भी जाति और मजहब हुआ करता था. होली या दिवाली होगी तो बिजली नहीं आएगी. ईद होगी तो बिजली जरूर आएगी. लेकिन आज कोई भेदभाव नहीं है. आज सबको बिजली मिल रही है.
हरचंदपुर, रायबरेली (विधान सभा-हरचंदपुर व बछरावां) में जनसभा... https://t.co/nXe4wZCGcr
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 21, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या राम मंदिर का निर्माण सपा, बसपा या कांग्रेस करवाती. डबल इंजन की सरकार में आस्था का भी सम्मान हो रहा है और विकास भी हो रहा है. सीएम ने कहा कि जब मोदी और योगी एकसाथ चलते हैं तो बुलेट ट्रेन की स्पीड से विकास बढ़ता है. आपको बुलेट ट्रेन चाहिए या पंचर वाली साइकिल. बीजेपी बुलेट ट्रेन के रूप में काम कर रही है.
23 फरवरी को इन सीटों पर होगी वोटिंग
23 फरवरी को चौथे चरण का चुनाव होगा. जिन जिलों में वोटिंग होगी वो पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा है. पीलीभीत, बरखेड़ा, बीसलपुर, पलिया, गोला गोकरनाथ, धौरहरा, लखीमपुर, मोहम्मदी, सीतापुर, लहरपुर, बिसवां, सेवटा, महमूदाबाद, मिश्रीख एस, शाहाबाद, हरदोई, बिलग्राम-मल्लनवा, संडीला, उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद एस,बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ वेस्ट, लखनऊ नॉर्थ, लखनऊ ईस्ट, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ छावनी, मोहनलालगंज प्रमुख सीटें हैं जहां पर बुधवार को मतगान होगा.
WATCH: अमित शाह ने चश्मा उतारते हुए अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- वो भी एनक पहनते हैं लेकिन...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)