उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में नेताओं के बीच जमकर वार-पलटवार हो रहा है. विपक्ष जहां योगी सरकार को घेर रहा है तो बीजेपी की ओर से भी पलटवार को कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा है. इन सबके बीच मंगलवार को एक अनोखी तस्वीर सामने आई. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी की रैली से लौट रहे लोगों को कांग्रेस की प्रचार सामग्री बांटी और उनके साथ काफी विनम्रता से बातचीत की. बीजेपी समर्थकों ने प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी भी ली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसपर अब प्रियंका गांधी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि ऐसी राजनीति ही तो होनी चाहिए, किसी से घृणा थोड़े ही है. मैंने तो उनको अपना विधान भी दिया, पढ़ जरूर लेना कि हम प्रदेश में क्या करना चाहते हैं.
यूपी कांग्रेस ने किया ये ट्वीट
कांग्रेस ने प्रियंका गांधी और बीजेपी समर्थकों के इस वीडियो को ट्वीट किया है. पार्टी ने लिखा कि बीजेपी की रैली से लौट रहे लोगों ने जब प्रियंका गांधी जी से घोषणा पत्र और 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' की प्रचार सामग्री मांगी और साथ में सेल्फी ली. वीडियो से स्पष्ट है जनता को 'गर्मी' और 'चर्बी' निकालने वाले नहीं, 'भर्ती' निकालने वाले चाहिए.
प्रियंका गांधी ने और क्या कहा...
प्रियंका गांधी ने एबीपी न्यूज से कहा कि बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कर रही. इनके पास कुछ नहीं होता है तो पाकिस्तान को ले आते हैं. उत्तर प्रदेश की जनता के लोगों को समझना होगा. औरतों पर अत्याचार, कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में खड़े होकर झूठा आरोप लगाया कि कोविड में हमने कुछ नहीं किया जबकि सच्चाई सबको पता है.
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भइया वाले बयान पर प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की जनता का अपमान कभी होने नहीं दूंगी. उनका आशय आम आदमी पार्टी से था. कोई UP वाला वहां जाकर राज नहीं करना चाहता. उनका मतलब था पंजाब पर पंजाबी राज करता रहा है.
ये भी पढ़ें- रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी के साथ अखिलेश यादव ने पोस्ट की तस्वीर, सपा में हो सकते हैं शामिल
Exclusive: मुलायम-अखिलेश के साथ रोड शो के दौरान बस में नहीं मिली सीट, शिवपाल बोले- इतनी तकलीफ...