UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने पहले और दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट (BJP Candidate List) जारी कर दी है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. 107 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया गया है. 83 सिटिंग विधायकों (Sitting MLA ) में से 63 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. वहीं पार्टी ने 20 विधायकों का टिकट काट दिया. 21 लोग पहली बार बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए हैं. वही 10 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है.


यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की लिस्ट जारी


107 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान


83 सिटिंग विधायकों में 63 को टिकट मिला


20 विधायकों का टिकट कटा   


21 लोग पहली बार प्रत्याशी बनाए गए


10 महिलाओं को टिकट


जिन विधायकों का टिकट कटा



1. नौगांवा सादत –  संगीता चौहान


2.  सिवाल खास –  जितेंद्र सिंह


3.  मेरठ कैंट –  सत्य प्रकाश अग्रवाल


4.  गढ़मुक्तेश्वर – कमल मलिक


5.  सिकंद्राबाद –  बिमला सोलंकी


6.  बुलंदशहर –  ऊषा सिरोही


7.  डिबाई –  अनीता लोधी


8.  खुर्जा –  विजेंद्र सिंह


9.  बरौली –  दलवीर सिंह


10. गोवर्धन –  कारिंदा सिंह


11. एत्मादपुर –  राम प्रताप सिंह


12. आगरा ग्रामीण –  हेमलता दिवाकर


13. फतेहपुर सीकरी –  चौधरी उदयभान


14. खैरागढ़ –  मुकेश गोयल


15. फतेहाबाद –  जितेंद्र वर्मा


16. बिथरी चैनपुर –  राघवेंद्र शर्मा


17. बरेली कैंट –  राजेश अग्रवाल


18. गोरखपुर –  राधा मोहन दास अग्रवाल


19. सिराथू –  शीतला प्रसाद


20. नवाबगंज –  केसर सिंह (निधन हो गया है)


इनका भी टिकट कटा (बीजेपी छोड़ कर चले गए थे)



नकुड़ –  धर्म सिंह सैनी


मीरापुर –  अवतार सिंह भड़ाना


बिल्सी –  आर के शर्मा


दो दलबदलू विधायकों को टिकट


नरेश सैनी –  बेहट (काग्रेस के विधायक थे)
 
सहेंद्र रमाला –  छपरौली (आरएलडी के विधायक थे)


बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों पर कुल सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वही छठा चरण तीन मार्च को जबकि सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होना है.


Punjab Election: कांग्रेस ने किया 86 उम्मीदवारों का एलान, CM चन्नी चमकौर साहिब और सिद्धू अमृतसर पूर्व से लड़ेंगे चुनाव