उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज यानी बुधवार तो 59 सीटों पर वोटिंग जारी है. ऐसे में उन्नाव के बीजेपी सांसद ने साक्षी महाराज ने उन्नाव के एक मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "उन्नाव में 6 की 6 सीटें बीजेपी को मिलेंगी. 2017 में योगी आदित्यनाथ को जो जनादेश मिला था, इस बार वह अपना रिकॉर्ड तोड़कर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे हो सकता है कि यह आंकड़ा 350 तक चला जाए."


बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हिजाब मुद्दे पर बात करते हुये कहा कि यह नियम कनार्टक में बनाया गया था. मुझे लगता है कि देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए. गौरतलब है कि आज उन्नाव समेत प्रदेश के नौ जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग चालू है. इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में भी वोटिंग हो रही है.  


मायावती ने लखनऊ में डाला वोट


सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी आज सुबह-सुबह लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा मतदाताओं से अपील है कि सभी अपने मतदान का अवश्य प्रयोग करें. एक एक वोट जरूरी है. लोकतंत्र के लिए वोट अवश्य डालिए.


इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुये कहा कि मुसलमान समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं, वे उन्हें वोट नहीं देंगे. यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही सपा को नकार दिया है क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है. सपा सरकार में हुए दंगे सपा नेताओं के चेहरे बता रहे हैं कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं.


रायबरेली में अदिति सिंह ने डाला वोट


बीजेपी नेता अदिति सिंह ने भी आज रायबरेली में वोट डाला. उन्होंने कहा, "यहां कांग्रेस का कुछ नहीं है. इस इलाके को कांग्रेस का गढ़ कहना बंद कीजिए. मैं रायबरेली को हमेशा सुरक्षित रखूंगी." उल्लेखनीय है कि अदिति सिंह रायबरेली सदन विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक पद की उम्मीदवार हैं और दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रही हैं. 


प्रियंका गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा, कहा- '70 लाख जॉब का वादा किया, लेकिन दिया 4 लाख को, बाकी का क्या'


इमरान खान ने पीएम मोदी को दिया टीवी डिबेट का चैलेंज, शशि थरूर ने कहा ये समस्या का हल नहीं