ABP News C Voter Survey: योगी सरकार का काम अच्छा, औसत या बेहद खराब? सर्वे में जनता ने दिया ये जवाब
ABP News C-Voter Survey: 4 जनवरी को हुए सर्वे में 43 प्रतिशत लोगों ने योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की. 20 प्रतिशत ने औसत बताया. 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि योगी सरकार का काम खराब है.
UP Assembly Election: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. तमाम राजनीतिक पार्टियां होमवर्क में जुट गई हैं. चुनावी ट्रेलर तो शुरू हो चुका है लेकिन तारीखों के एलान के बाद ही पूरी फिल्म रिलीज होगी. उत्तर प्रदेश की सत्ता हमेशा कुछ ही पार्टियों के बीच घूमी है. बसपा, सपा, बीजेपी या कांग्रेस. इस बार भी यही पार्टियां मैदान में हैं. लेकिन सवाल है कि जनता किसको समर्थन देने का मूड बना रही है. क्या बीजेपी फिर सत्ता में वापसी करेगी या फिर समाजवादी पार्टी का वनवास खत्म होगा. बसपा सरकार बनाएगी या फिर तीन दशक का कांग्रेस का सूखा खत्म होगा.
खैर नतीजों का एलान तो चुनाव बाद हो ही जाएगा. लेकिन लोगों का मूड भांपने के लिए एबीपी न्यूज सी-वोटर के साथ लोगों के बीच पहुंचा है ताकि पता चल सके कि इस बार जनता क्या सोच रही है. इस दौरान लोगों से सवाल पूछे गए, जिसमें यह भी पूछा गया कि योगी सरकार का कामकाज कैसा है?
4 जनवरी को हुए सर्वे में 43 प्रतिशत लोगों ने योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की. 20 प्रतिशत ने औसत बताया. 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि योगी सरकार का काम खराब है. यही सवाल पिछले साल 28 दिसंबर को भी लोगों से पूछा गया था, उस वक्त भी यही आंकड़ा सामने आया था. 21 दिसंबर को 42 प्रतिशत लोगों ने योगी सरकार के कामकाज को सराहा था. 20 प्रतिशत ने कहा कि सरकार का काम औसत है. 38 प्रतिशत ने कहा था कि उन्हें योगी सरकार का काम बिल्कुल पसंद नहीं आया.
यूपी में सीएम योगी का कामकाज कैसा ?
17 दिसंबर 21 दिसंबर 28 दिसंबर 4 जनवरी
अच्छा 43% 42% 43% 43%
औसत 20% 20% 20% 20%
खराब 37% 38% 37% 37%
ये भी पढ़ें
क्या अखिलेश यादव से नाराज हैं जयंत चौधरी? सपा-RLD में सीट शेयरिंग को लेकर आई बड़ी खबर