UP Assembly Election: उम्मीदवारों, समीकरण और गठबंधन पर 10 घंटे चली बीजेपी की मैराथन बैठक, Amit shah बुधवार को फिर करेंगे मंथन
UP Assembly Elections 2022: क्षेत्रवार समीक्षा में अमित शाह ने सभी क्षेत्रीय प्रभारियों से बीजेपी के कामकाज व पार्टी के समीकरण को लेकर चर्चा की. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई.
UP Elections 2022: गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी के कोर ग्रुप के साथ 10 घंटे तक मैराथन बैठक की. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के नजरिए से उत्तर प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों की क्षेत्रवार समीक्षा की. सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्रवार समीक्षा में अमित शाह ने सभी क्षेत्रीय प्रभारियों से बीजेपी के कामकाज व पार्टी के समीकरण को लेकर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई.
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की बैठक में पहले चरण, दूसरे और तीसरे चरण की सीटों पर चर्चा हुई. जबकि बाकी चरणों की सीटों के लिए सभी सह प्रभारियों से चर्चा की और फीडबैक लिया. उत्तर प्रदेश बीजेपी के कोर ग्रुप की बुधवार को फिर से अमित शाह बैठक लेंगे. उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए बुधवार सुबह 11 बजे दोबारा बीजेपी की ये बैठक बुलाई गई है.
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव और सुनील बंसल शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही दिल्ली में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए अलग -अलग राज्यों के कोर ग्रुप की बैठकों का दौर मंगलवार से शुरू हो गया है.
इन बैठकों में प्रदेश से आए उम्मीदवारों के पैनल पर चर्चा होगी और उम्मीदवारों पर अनौपचारिक सहमति बनाई जाएगी. इसके बाद बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 19 जनवरी के आसपास होने की उम्मीद है. आपको बता दें उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फ़रवरी को होना है. इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 21 जनवरी है. नाम वापसी की तारीख 27 जनवरी है.
बॉर्डर पर बाज़ नहीं आ रहा Pakistan, BSF को Punjab के Ferozepur में तीन जगहों से मिला 'आतंक का सामान'
कब होंगे यूपी में चुनाव
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर इस बार सात चरणों में मतदान होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी से राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा.