UP Assembly Elections 2022: यूपी में कल से लगेगा BJP दिग्गजों का जमावड़ा, सपा को उसी के गढ़ में घेरने के लिए बनाया ये 'मास्टरप्लान'
UP Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, जेपी नड्डा समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले कन्नौज, मैनपुरी और फिरोजाबाद में घर-घर जाकर संपर्क करेंगे. वहीं पश्चिमी यूपी के अलावा रुहेलखंड, बुंदेलखंड और कानपुर जिले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य नेता प्रचार की बागडोर संभालेंगे.
UP Election: उत्तर प्रदेश के चुनावी रण का आगाज हो चुका है. 2022 में फिर 300 पार का दावा कर रही बीजेपी अब एक्शन में नजर आ रही है. पहले और दूसरे चरण को देखते हुए पार्टी के दिग्गज 27 जनवरी से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. इसके लिए पार्टी ने पूरा 'मास्टरप्लान' तैयार कर लिया है. गुरुवार से यूपी में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा डेरा जमाएंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, जेपी नड्डा समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले कन्नौज, मैनपुरी और फिरोजाबाद में घर-घर जाकर संपर्क करेंगे. वहीं पश्चिमी यूपी के अलावा रुहेलखंड, बुंदेलखंड और कानपुर जिले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य नेता प्रचार की बागडोर संभालेंगे.
UP Elections 2022: यूपी की सियासत के वो युवा नेता, जिन्होंने कम उम्र में सीख लिए राजनीति के दांव-पेच
कोरोना के खतरे और चुनाव आयोग के निर्देशों के मद्देनजर बीजेपी ने वोटर संवाद और घर-घर संपर्क जैसे प्रोग्राम बनाए हैं. इसके तहत बीजेपी के दिग्गजों के प्रवास कार्यक्रम भी बनाए जा रहे हैं. 27 जनवरी से यूपी की सियासी गलियों में गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा डेरा डालेंगे. कुछ नेता मतदाताओं से संपर्क करेंगे. कुछ अलग-अलग कार्यक्रमों में शरीक होंगे. बड़े नेता क्षेत्रों में जाकर संगठन के पदाधिकारियों को जीत के मंत्र भी देंगे और तैयारियों का फीडबैक लेगे.
किस नेता का कब कहां कार्यक्रम
गृह मंत्री अमित शाह
- 27 जनवरी- गौतमबुद्धनगर, मथुरा
- 29 जनवरी- सहारनपुर, मुजफ्फरनगर
- 31 जनवरी- संभल, रामपुर
- 2 फरवरी-कन्नौज, कानपुर नगर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- 27 जनवरी-बागपत, गाजियाबाद
- 2 फरवरी-पीलीभीत, लखीमपुर
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा
- 28 जनवरी-आंवला, शाहजहांपुर
- 29 जनवरी- औरैया, इटावा
- 30 जनवरी- फिरोजाबाद, हाथरस
- 1 फरवरी-महोबा, हमीरपुर
सीएम योगी आदित्यनाथ
- 27 जनवरी-बिजनौर, मुजफ्फरनगर
- 28 जनवरी-कासगंज, बदायूं
- 29 जनवरी-जालौन, कानपुर देहात
- 30 जनवरी- मैनपुरी, इटावा
- 31 जनवरी-हापुड़, मेरठ