यूपी में आज 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज यानी बुधवार को गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है. उन्होंने कहा कि यूपी में डबल इंजन सरकार ने वर्षों पुराने कई ऐतिहासिक काम किये हैं जिससे वंचित वर्ग का काफी विकास हुआ है. 


बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने यूपी में जो काम किये हैं उससे प्रभावित होकर यूपी की जनता ने एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर में धारा 370 को समाप्त किया.अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है. वहीं तीन तलाक के दंश और अभिशाप से आजाद कराया. इस्लामिक देशों में भी तीन तलाक नहीं था. लेकिन हमारा देश 13वीं शताब्दी के कानून को लेकर चल रहा था.


18 हजार गांवो को बिजली से जोड़ा


जेपी नड्डा ने कहा कि इस बार एक करोड़ 60 लाख मकान 48 हजार करोड़ रुपये से बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 18 हजार गांव को बिजली से जोड़ दिया है. वहीं 2.5 करोड़ लोगों को बिजली सौभाग्य योजना के तहत यूपी के हर गांव में पहुंच चुकी है. 


उन्होंने कोविड के दौरान लॉकडाउन में गरीब और वंचित वर्ग को दिये गये फ्री राशन की भी बात कही है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मार्च 2020 से आज तक लगभग 80 करोड़ जनता को अन्न देने का काम किया गया है. 1 करोड़ इज्जत घर बनवाये गये हैं. 


बीजेपी के निशाने में ज्यादातर रही सपा


आपको बता दें कि आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.चौथे चरण का चुनाव प्रचार काफी ‘हाई वोल्टेज’ वाला रहा और सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार कार्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी के निशाने पर ज्यादातर सपा ही रही. 


जितना अधिक मतदान उतना मजबूत लोकतंत्र


सभी पार्टियों के नेताओं ने आज नागरिकों से वोट मांगने का काम किया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, "जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. चौथे चरण में ऐतिहासिक मतदान करें और नागरिकों के इस अधिकार का सम्मान करें!"


UP Election Live: यूपी में चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी, समाजवादी पार्टी ने कई बूथों पर EVM खराब होने का लगाया आरोप


नवाब मलिक को पूछताछ के लिए घर से ले गई ईडी, शरद पवार बोले- केंद्र के खिलाफ बोलने की सजा मिली