लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने उत्तराखंड के पिथोरागढ़ से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संदिग्ध एजेंट रमेश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पाकिस्तानी मोबाइल और सिम भी बरामद किये गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूपी एटीएस ने स्थानीय पुलिस, जम्मू कश्मीर सैन्य खुफिया इकाई के साथ संयुक्त अभियान में पिथोरागढ़ से आईएसआई के संदिग्ध एजेंट को गिरफ्तार किया है.


उन्होंने कहा, ''आरोपी रमेश पाकिस्तान स्थित भारतीय राजनयिक के घर में रसोईया का काम कर चुका है, सूचना प्राप्त करने के लिए आईएसआई की मदद से उनके घर में घुसा था.''


उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि रमेश की गिरफ्तारी 2017 में फैज़ाबाद से गिरफ्तार कथित आतंकी आफताब से पूछताछ के बाद हुई है. पिथोरागढ़ का रहने वाला रमेश करीब दो साल तक पाकिस्तान में रहा. और इस दौरान दौरान भारतीय उच्चायोग के अफसर की कई फाइलों को आईएसआई एजेंट को सौंपा था. जिसके लिए रमेश को आईएसआई पैसे देती थी.


रमेश के पास एक मोबाइल फोन भी मिला है. जिसे आईएसआई ने रमेश को दिया था. जांच एजेंसी मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है. सितंबर 2017 में रमेश वापस भारत आ गया था. जिसके बाद से ही वह रडार पर था. एटीएस अब आरोपी रमेश को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है जिससे यह पता लगाया जा सके कि आखिर रमेश ने कौन-कौन सी सूचनाएं लीक की हैं और उसे इस काम के लिए कितना पैसा मिला है.