1. लखनऊ से यूपी एटीएस ने अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया कि ये आतंकी लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में 15 अगस्त से पहले मानव बम के ज़रिए आतंकी हमले की फिराक में थे. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है. ये पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे. https://bit.ly/36qYa3J



2. उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचे और एलान किया, "हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी. पुराने बिल माफ किए जाएंगे. कोई पावर कट नहीं होगा. 24 घंटे बिजली आएगी. उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी." https://bit.ly/36qYHCL



3. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं.” इस ट्वीट के साथ उन्होंने सवाल किया कि वैक्सीन कहां हैं? उन्होंने हैशटैग व्हेयर आर वैक्सीन्स यानी वैक्सीन कहां हैं लिखा. https://bit.ly/36AL4kt



4. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली में उनके घर पहुंचे. हालांकि, वह उनसे मिल नहीं सके. उन्होंने कहा, "मैडम (सोनिया गांधी) से मुलाकात नहीं हुई. प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई." सोनिया गांधी के घर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा, "हाई कमान ने मुझे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने का निर्देश दिया, इसलिए मैंने शपथ ली. जब वे कहेंगे कि कोई और मुख्यमंत्री बनेगा, तब ऐसा ही होगा." https://bit.ly/3hx7Job



5. देश के नियमों के आगे ट्विटर ने झुकना शुरू कर दिया है. ट्विटर ने विनय प्रकाश को अपना रेजिडेंट ग्रीवेंस ऑफिसर नियुक्त किया और विभिन्न मामलों में ट्विटर खातों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक मासिक रिपोर्ट भी रखी है. वहीं, ट्विटर ने अभी भी देश के नए आईटी नियमों के तहत दो अन्य अधिकारियों की नियुक्ति नहीं की है. https://bit.ly/3xtsirf



Delhi Unlock 7 Guidelines: दिल्ली में अनलॉक-7 की गाइडलाइंस जारी, जानिए क्या खुला रहेगा, क्या बंद रहेगा https://bit.ly/36wqBNM



Euro Cup 2020: 55 साल का सूखा खत्म करने पर मैदान पर उतरेगा इंग्लैंड, इटली से है टक्कर https://bit.ly/2VqYflP



अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.