Priyanka Panwar Commando: यूपी एटीएस की स्पॉट टीम (स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम) की राज्य में आतंकवाद को रोकने को लेकर अहम भूमिका है. इस बीच टीम में कमांडो के रूप में शामिल प्रियंका पंवार को लेकर यूपी सरकार में समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने दिलचस्प कहानी बताई है. 


पूर्व आईपीएस अफसर असीम अरुण ने प्रियंका पंवार की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के. उन्होंने कहा, ''जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे एटीएस चीफ के रूप में SPOT के गठन का आदेश दिया तो तब समस्त पुलिस और PAC से इच्छुक नाम मांगे गए. इस दौरान कई पुरुष पुलिसकर्मी आकर परीक्षा देते थे. कठिन टेस्ट था तो ऐसे में कुछ ही उत्तीर्ण हो पाते थे.''


उन्होंने आगे कहा, '' एक दिन SPOT के इंस्पेक्टर साहब ने मुझे बताया कि एक लड़की परीक्षा देने आई है, क्या करें? मैंने कहा बुलाओ इस लड़की को तो मेरे सामने पहली बार प्रकट हुई प्रियंका और बोली सर मैं भी कमांडो बनूंगी. मैं कुश्ती की खिलाड़ी हूं. लड़की में जोश था और स्पोर्टस वाली फिटनेस.''


असीम अरुण ने क्या कहा?
असीम अरुण ने बताया कि मुझे इसके बाद लगा कि बहुत बड़ी गलती हो गई थी, क्योंकि हमने जो आवदेन मांगे थे उसमें हमने महिला पुलिसकर्मी का प्रावधान रखा ही नहीं था. हमने गलती सुधारी और प्रियंका का टेस्ट लिया. जाहिर है प्रियंका का चयन हुआ और वो SPOT प्रशिक्षण में शामिल हुईं. 






उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका ने बहुत श्रेष्ठ परफॉर्म किया और उससे प्रेरणा लेकर लड़कियां  स्पॉट टीम का हिस्सा बनी और खतरनाक ऑपरेशन में शामिल रही. बात जोखिम लेने की हो या कार्यक्षमता की म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के. 


बता दें कि स्पॉट टीम एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) की निगरानी में काम करती है. 


ये भी पढ़ें- Maratha Quota: 'कल सुबह 11 बजे तक फैसला करें', मराठा आरक्षण के प्रदर्शनकारियों का महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम