लखनऊ: यूपी के पूर्व मंत्री आज़म खान ने एक जलसे के दौरान दिया बड़ा बयान दिया है. देर रात एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि शरीयत का कानून मुसलमानों पर लागू करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'हमने विधानसभा में भी कहा है चोर के हाथ काट दो.' अगर इससे देश का भला हो तो ये कानून औरों पर भी लागू कर दें.'


आज़म खान ने अपने समर्थकों से अब बिना डरे 'ऐलान ए जंग' करने को कहा


तलाक के मुद्दे पर बात करने वालों को आज़म खान ने चुनौती देते हुए कहा की 'आप बना लो कानून और देख लो फिर कि हिंदुस्तान के लोग आपका कानून मानते हैं या फिर अल्लाह का कानून मानते हैं.' आज़म खान ने अपने समर्थकों से अब बिना डरे 'ऐलान ए जंग' करने को कहा. इस दौरान आज़म खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक बयान दिया.


यह भी पढ़ें : तेल का नया खेल : सरकारी विभाग के 'मिली भगत' का शक, टैंकर में भी 'चोरी' वाली चिप


खान ने कहा कि 'योगी जी आप भी सोइये और लोगों को भी सोने दीजिए'


खान ने कहा कि 'योगी जी आप भी सोइये और लोगों को भी सोने दीजिए. कुदरत ने रात सोने के लिए और दिन जागने के लिए बनाया है. निज़ामे कुदरत से मत लड़िये आप.' आज़म खान ने कहा कि जो लोग तीन तलाक का मुद्दा उठा रहे हैं, वो तमाम लोग बदमाश किस्म के लोग हैं. तीन तलाक कोई मसला नहीं है.


बीजेपी नेता और यूपी के डिप्टी सीएम स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा


आज़म खान ने बीजेपी नेता और यूपी के डिप्टी सीएम स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. मौर्य को निगेटिव शक्ल का बताते हुए आजम खान ने कहा कि पता ही नहीं चलता कि दाढ़ी कहाँ है और चेहरा कहाँ है. इतना ही नहीं उन्हें गद्दार भगोड़ा भी कह डाला.


यह भी पढ़ें : साउथ दिल्ली: महिलाओं और बच्चों को होटल के टॉयलेट के इस्तेमाल की छूट


अपने समर्थकों से कहा की कोई डर की ज़रूरत नहीं कोई खौफ नहीं है


आज़म खान ने अपने समर्थकों से कहा की कोई डर की ज़रूरत नहीं कोई खौफ नहीं है. आज़म खान ने नई जेल की जांच पर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के एक मंत्री का 25 करोड़ की कोठी पर कब्ज़ा है. वहाँ या तो योगी जी कोठी खाली कराए या फिर मंत्री की गद्दी खाली करायें.