नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सपा ने बीजेपी को बड़े अंतर से हराया. इसी के साथ योगी के गढ़ गोरखपुर में पहली बार जीत हासिल कर सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने इतिहास रच दिया है. गोरखपुर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पांच बार सांसद रह चुके हैं. वहीं फूलपुर सीट यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट थी. इन दोनों ही सीटों पर सपा प्रत्याशी ने बड़े अंतर से चुनाव जीत लिया है. बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी ने बीजेपी को हरा दिया. बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट आरजेडी जीती तो भभुआ में बीजेपी ने पर अपनी साख बचा ली.
यूपी और बिहार उपचुनाव 2018 UPDATES
9:25 PM: एबीपी न्यूज के उत्तर प्रदेश के ब्यूरो चीफ पंकज झा ने बताया कि 2019 के लोकसभा पर कोई बात नही हुई. शुरु के 15 मिनट मायावती ने ये बताया कि कैसे बिना गए उन्होने दलितों और मुसलमानों को ये संदेश दिया कि सपा को वोट देना है. इससके बाद अखिलेश ने बताया कि कैसे उन्होने ग्राउंड पर काम किया.
राज्यसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई है कि दोनों उम्मीदवारो को कैसे जिताया जाए और सपा और बसपा दोनो को इस बात का डर है कि क्रास वोटिंग हो सकती है.
8:40 PM: करीब 40 मिनट तक अखिलेश यादव और मायावती के बीच मुलाकात चली. अखिलेश यादव ने प्रणाम बुआ कहा और गुलदस्ता दिया. दोनों नेताओं के बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई.
7:35 PM: करीब 40 मिनट तक अखिलेश यादव और मायावती के बीच मुलाकात चली. मायावती से मिलकर लौटे अखिलेश यादव. साथ में राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद थे.
7:03 PM: मायावती के घर जीत की बधाई देने पहुंचे अखिलेश यादव , जीत का गुलदस्ता देने पहुंचे हैं, पहली बार हो रही है दोनों नेताओं की मुलाकात.
7:00 PM: मायावती को जीत की बधाई देने गुलदस्ता लेकर उनके घर जा रहे हैं अखिलेश यादव, पहली बार दोनों नेताओ की होगी मुलाकात.
6:31 PM: अखिलेश यादव ने उपचुनाव नतीजों पर कहा, ''फूलपुर और गोरखपुर की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं. बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती को धन्यवाद देता हूं उन्होंने इस बेहद महत्वपूर्ण लड़ाई में साथ दिया. कांग्रेस , पीस पार्टी और निषाद पार्टी का भी धन्यवाद अदा करता हूं. सदन में कहा गया कि मैं हिंदू हूं ईद नहीं मनाता. हमने अपने आप को कभी बैकवर्ड नहीं समझा लेकिन हमें सांप-छछुंदर का गठबंधन बताया गया. ये नतीजे संदेश हैं ये सोशल जस्टिस की जीत है.''
उन्होंने आगे कहा, ''इतने बड़े पैमाने पर वादाखिलाफी किसी पार्टी ने नहीं की होगी जो भारतीय जनता पार्टी ने की है. जनता ने आज फिर समाजिक न्याय की आवाज उठाई है. ये हजारों की जीत नहीं, लाखों लोगों के दिलों से निकले इन वोटों ने सपा प्रत्याशी को जीताने का काम किया है. जो सरकार जनता को दुख देती है समय आने पर जनता उन्हें जवाब देती है. अच्छे दिन तो आए नहीं लेकिन जनता ने बीजेपी के बुरे दिन लाने का काम शुरु कर दिया है.
6.12PM: सपा प्रत्याशी 21961 वोटों से गोरखपुर सीट जीते. आधिकारिक घोषणा थोड़ी देर में होगी.
6.00PM: बिहार की अररिया में आरजेडी के सरफ़राज आलम ने बीजेपी के प्रदीप सिंह को 61788 वोटों से हरा दिया है.
5:27 PM: अंतिम समय में सपा और बसपा ने साथ आए, जब प्रत्याशियों का एलान हुआ था तब सभी दल अलग अलग थे. बीच में राज्यसभा चुनाव के चलते दोनों पार्टियों ने बेमेल गठबंधन किया. बीजेपी का हारना हमारे लिए समीक्षा का विषय है. भविष्य की बेहतर योजना बनाने के लिए काम करेंगे. हमें विश्वास है कि प्रदेश में बेमेल गठबंधन का दौर जो शुरु किया जा रहा है वह जनता स्वीकार नहीं करेगी. अति आत्मविश्वास में रहने के बजाए हम दोनों चुनाव में हुई हार की समीक्षा करेंगे. एसपी और बीएसपी का गठबंधन विकास विरोधी है.-सीएम, योगी आदित्यनाथ
5:27 PM: कहां कमी रह गई इसकी समीक्षा करेंगे. जनता का ये फैसला है. लोकतंत्र में जनता जनार्दन के रुप में होती है. हम फैसले को स्वीकार करते हैं और जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देता हूं. उम्मीद है कि वो जनता के फैसले के मुताबिक बेहतर काम करेंगे.- सीएम, योगी आदित्यनाथ
5:23 PM: फूलपुर- सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह 342796 मत पाकर जीतेय 59613 मत से विजयी घोषित हुए.
5:19 PM: गोरखपुर- 29वें राउंड के बाद सपा प्रत्याशी लगभग 23 हज़ार वोटों से आगे. हालांकि सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद काउंटिंग सेंटर से माला पहनकर बाहर निकले
29वां राउंड
कुल मत - 887106
बीजेपी - 410806
सपा - 435529
5:14 PM: पार्टी के अंदर की अव्यवस्था इस नतीजे की वजह रही. कहीं ना कहीं कोई कमी रह गई है, हम इसकी समीक्षा करके आगे की की रणनीति बनाएंगे- महेंद्र नाथ पांडे (यूपी बीजेपी अध्यक्ष)
4:57 PM: फूलपुर में 32 राउंड में सपा बीजेपी से 60 हजार वोटों से आगे है. नागेंद्र पटेल फूलपुर के नए सांसद हो सकते हैं.
4:38 PM: फूलपुर में 32 राउंड में सपा बीजेपी से 60 हजार वोटों से आगे है. नागेंद्र पटेल फूलपुर के नए सांसद हो सकते हैं.
4:38 PM: बिहार उपचुनाव नतीजों पर बोले तेजस्वी यादव, ''जो लोग कहते हैं कि लालू खत्म हो गए हैं. आज हम उनको कह सकते हैं कि लालू जी एक विचारधारा का नाम हैं. बिहार की जनता को इस जीत के लिए धन्यवाद देता हूं और साथ ही मांझी जी को भी बधाई देता हूं.''
4:32 PM: फूलपुर में 28वें राउंड की वोटों की गिनती में सपा बीजेपी से 49 हजार के वोटों के अंतर के साथ आगे चल रही है.
4:29 PM: उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष का ट्वीट, ''आज के उपचुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई. ,नतीजों से स्पष्ट है कि मतदाताओं में भाजपा के प्रति बहुत क्रोध है और वो उस गैर भाजपाई उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे जिसके जीतने की संभावना सबसे ज़्यादा हो. कांग्रेस यूपी में नवनिर्माण के लिए तत्पर है, ये रातों रात नहीं होगा.''
4:28 PM: गोरखपुर में 25वें राउंड की गिनती में एसपी बीजेपी से 23 हजार वोटों के अंतर से आगे निकली.
4:21 PM: यूपी-बिहार में इस जीत के बाद सीबीआई और ईडी के छापे और तेज कर दिए जाएंगे-तेजस्वी यादव
4:11 PM: मैं चुनाव नतीजे को गलती नहीं मानता लेकिन सपा-बसपा साथ आकर लड़ेंगी तो ऐसे में हमारी तैयारी उतनी बेहतर नहीं थी. हम नई रणनीति के साथ 2019 का चुनाव लड़ेंगे-केशव प्रसाद मौर्य
4:03 PM: जहानाबाद विधानसभा सीट पर लालू की पार्टी के उम्मीदवार की हुई जीत. नीतीश-बीजेपी मैजिक काम नहीं आया.
4:00 PM: बिहार की अररिया सीट पर लालू की पार्टी आरजेडी निकली आगे, 43 हजार वोटों के अंतर से आरजेडी आगे है.
3:56 PM: गोरखपुर में 21वें राउंड की गिनती में समाजवादी पार्टी बीजेपी से काफी आगे, 26 हजार से ज्यादा वोटों का अंतर है.
3:03 PM: मायावती और सपा के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी की मुलाकात, एक दूसरे को बधाई दी
कुल वोटों की गिनती- 5,54,445, बीजेपी- 2,50,239, एसपी- 2,78,611, कांग्रेस- 11,493
2: 50 PM: गोरखपुर- 18वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 28,372 वोटों से पिछड़ी
कुल वोटों की गिनती- 5,54,445, बीजेपी- 2,50,239, एसपी- 2,78,611, कांग्रेस- 11,493
2: 40 PM: चुनाव नतीजों के बीच अखिलेश यादव पार्टी के सभी विधायकों के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचे
2: 15 PM: 16वें राउंड के बाद 14 हजार वोटों से समाजवादी पार्टी आगे, बीजेपी ने वोटों का अंतर कम किया.
1: 55 PM: गोरखपुर-फूलपुर में जीत की ओर अग्रसर समाजवादी पार्टी, एसपी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में लगाए 'बुआ-भतीजा जिंदाबाद' के नारे.
1: 51 PM: आरजेडी उम्मीदवार 23,187 वोटों से आगे, बीजेपी को अब तक 3,09,863 वोट मिले.
1: 43 PM: समाजवादी पार्टी को बढ़त मिलने के बाद लखनऊ में कार्यकर्ताओं का जश्न.
1: 40 PM: फूलपुर में 15 वे राउंड के बाद एसपी प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल से 22848 वोटों से आगे.
1: 35 PM: गोरखपुर में 14 राउंड की गिनती पूरी, 19201 वोटों से एसपी उम्मीदवार आगे
1: 31 PM: फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को 155314 वोट, बीजेपी को 134819 वोट, निर्दलीय अतीक अहमद को 18977 वोट और कांग्रेस के मनीष मिश्रा को अब तक 7396 वोट मिले।
1: 30 PM: अररिया में 9वें राउंड के बाद आरजेडी ने बीजेपी पर बड़ी बढ़त बनाई, प्रदीप सिंह को 165921 और सरफराज आलम को 180502 वोट मिले.
1: 25 PM: बिहार की भभुआ विधानसभा सीट पर 14 वें राउंड में बीजेपी 8613 वोट से आगे.
1: 20 PM: गोरखपुर सीट पर समाजवादी पार्टी 13879 वोटों से आगे.
01:15 PM: शिवसेना नेता संजय राउत का बीजेपी पर हमला, कहा- मैं ये नहीं मानता की एसपी-बीएसपी गठबंधन ने काम किया, मैं मानता हूं कि प्रभु श्रीराम की सबसे ज्यादा निंदा करने वाले एसपी के नेता के लिए आपने जिस दिन रेड कार्पेट डाला उसी दिन प्रभु श्रीराम भी आपके खिलाफ हो गये.
01:05 PM: अररिया लोकसभा सीट पर फिर आगे हुई आरजेडी, बीजेपी पिछड़ी.
01:05 PM: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपचुनाव के रुझानों पर कहा, लोग किसान विरोधी, यूथ विरोधी, महिला विरोधी सरकार की योजनाओं के खिलाफ बोल रहे हैं.
01:00 PM: एसपी उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद 1 लाख 19 हजार 447 वोटों के साथ 10,598 वोटों से आगे. बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला को मिले 1,08,829 वोट.
12:48 PM: गोरखपुर सीट पर एसपी उम्मीदवार 13466 वोटों से आगे, बीजेपी बड़े अंतरों से पिछड़ी.
12:35 PM: गोरखपुर में छठे राउंड के बाद 7139 वोटों से आगे हुई समाजवादी पार्टी, बीजेपी पिछड़ी.
12:22 PM: अररिया सीट पर पिछड़ने के बाद आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम ने कहा, तस्वीर बदलेगी.
12:22 PM: समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा, बीएसपी के गठबंधन से जीत रहे हैं.
12:20 PM: पांचवें राउंड के बाद गोरखपुर सीट पर बीजेपी 3760 वोटों से पिछड़ी.
12:15 PM: अररिया सीट पर 7 हजार वोटों से आगे हुई बीजेपी, आरजेडी पिछड़ी.
12:13 PM: बढ़त मिलने से खुश समाजवादी पार्टी, कार्यकर्ताओं में जश्न.
12:10 PM: फुलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार 14299 वोटों से आगे.
12:05 PM: गोरखपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार 3000 वोटों से आगे.
12:00 PM: बिहार के भभुआ विधानसभा सीट पर सातवें राउंड में BJP को 19221 मत मिले. कांग्रेस को 15144 मत मिले. BJP 4074 मतों से आगे.
11:55 AM: चुनाव परिणाम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए समाजवादी पार्टी का यूपी विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही 12:20 बजे तक के लिए स्थगित.
11:45 AM: अररिया सीट पर 1379 वोटों से आगे हुई आरजेडी, बीजेपी पिछड़ी
11:35 AM: फूलपुर में समाजवादी पार्टी 9 हजार 924 वोटों से और गोरखपुर में समाजवादी पार्टी 1523 वोटों से आगे
11:30 AM: गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला ने कहा, 9 राउंड की गिनती हो चुकी है और 3 राउंड का टेबुलेशन पूरा हो चुका है लेकिन ऑब्जर्वर का साइन नहीं हो नहीं हुआ है. साइन के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी.
11:25 AM: फूलपुर में 8 हजार 199 वोट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आगे. गोरखपुर में 9 राउंड की गिनती पूरी, पहले राउंड के बाद परिणाम की घोषणा नहीं हुई.
11:14 AM: फूलपुर में 5 राउंड की गिनती पूरी, समाजवादी पार्टी 7 हजार वोटों से आगे.
11:12 AM: बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने एबीपी न्यूज से कहा, जहानाबाद सीट आरजेडी जीतती रही है, सहानुभूति वोट मिला, हम हार पर विचार करेंगे.
11:10 AM: जहानाबाद सीट से आरजेडी उम्मीदवार 15000 वोटों से आगे, मतगणना केंद्र से बाहर निकले जेडीयू उम्मीदवार.
11:05 AM: गोरखपुर के डीएम ने कहा, वोटों की गिनती जारी है, प्रक्रिया में देरी होती है.
11:00 AM: गोरखपुर में सिर्फ एक राउंड के नतीजे घोषित किये गये, चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. पहले चरण के बाद गोरखपुर में बीजेपी 1666 वोट से आगे.
10:45 AM: अररिया से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने एबीपी न्यूज़ से कहा- NDA के पक्ष में है जनता.
10:40 AM: गोरखपुर में बीजेपी 2066 वोटों से आगे, फूलपुर में 3607 वोटों से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आगे.
10:31 AM: फूलपुर में पिछड़ने के बाद बोले उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य- कम वोटिंग का असर पड़ा.
10:15 AM: बिहार की अररिया सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 4203 वोटों से आगे, आरजेडी पिछड़ी.
9:55 AM: फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी ने अंतर कम होने के बाद एक बार फिर अपनी बढ़त बढ़ाई, 3371 वोटों से आगे निकली सपा.
9:35 AM: बिहार की भभुआ सीट पर बीजेपी 2225 वोट से आगे, जहानाबाद सीट पर आरजेडी पहले राउंड में 347 वोट से आगे.
9:30 AM: फूलपूर में तीसरे राउंड में समाजवादी पार्टी को 7600 वोट मिले जबकि बीजेपी को 6163.
9:17 AM: गोरखपुर में विधानसभा वार काउंटिंग सेंटर बनाये गए हैं. पिपराइच विधानसभा सीट पर बीजेपी 65 वोटों से पीछे चल रही है. वहीं गोरखपुर ग्रामीण सीट पर 1385 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ल सपा के प्रवीण निषाद से आगे हैं.
9:15 AM: फूलपुर के विधानसभा क्षेत्र में सपा के नागेंद्र पटेल को अब तक 3472 वोट मिले, बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 2073 वोट.
9:10 AM: गोरखपुर सीट पर बीजेपी 3200 से अधिक वोटों से आगे, एसपी ने ईवीएम पर उठाए सवाल.
9:05: AM: फूलपुर सीट पर एसपी तो गोरखपुर सीट पर बीजेपी को बढ़त.
9:00 AM: बिहार उपचुनाव में जेडीयू को निराशा, जेडीयू प्रवक्ता नीरज सिंह ने कहा- सहानुभूति फैक्टर काम कर रहा है.
8:20 AM: यूपी-बिहार उपचुनाव का पहला रुझान, फूलपुर-गोरखपुर सीट पर बीजेपी आगे, अररिया में RJD को बढ़त.
8:15 AM: फूलपुर से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष मिश्रा ने कहा- जीत निश्चित होगी, सीट पर परिवर्तन होगा.
8:10 AM: अररिया से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने एबीपी न्यूज़ ने बात करते हुए कहा, बीजेपी और नीतीश-मोदी के विकास एजेंडे की जीत होगी.
8:00 AM: उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू.
7:35 AM: बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर 8 बजे से शुरु होगी मतों की गिनती, तैयारी जारी.
7:00 AM: बिहार-यूपी उपचुनाव के नतीजे आज, गोरखपुर में मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त.
दोनों ही राज्यों के उपचुनाव नतीजे सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन और विपक्षी दलों के लिए 'अग्नि परीक्षा' जैसा है. उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के वोट 11 मार्च को डाले गये थे. हालांकि वोटरों ने ज्यादा उत्साह नहीं दिखा. गोरखपुर में 43 प्रतिशत और फूलपुर में 37.39 प्रतिशत वोट पड़े थे. दोनों ही सीटों पर बीजेपी का मुकाबला समाजवादी पार्टी (एसपी) से है. चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने एसपी का साथ दिया. वहीं कांग्रेस ने दोनों सीटों पर अलग से उम्मीदवार उतारे हैं.
गोरखपुर सीट के लिये 10 और फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं. गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट के तौर पर देखा जाता रहा है. गोरखपुर की सीट योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी. जबकि फूलपुर सीट केशव प्रसाद मौर्य के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद. अब इन दोनों सीटों पर जीत बीजेपी के लिए अहम जैसा है. केंद्र में चार साल और उत्तर प्रदेश में करीब एक साल से बीजेपी सत्तारूढ़ है. ऐसे में जनता सरकार के कामकाज की भी परीक्षा लेगी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा और 2014 लोकसभा चुनाव में बुरी तरह पस्त हुई समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस वापसी कर बीजेपी को मात देने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस उपचुनाव में मायावती ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने भी समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है.
उपचुनाव परिणाम: योगी की अग्नि परीक्षा, जानें क्या हैं इन नतीजों के मायने?
बिहार की अररिया लोकसभा सीट और भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव एनडीए और महागठबंधन के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं है. एक तरफ जनता दल यूनाइटेड, बीजेपी, रालोसपा, लोजपा है तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी, कांग्रेस और हम.
जहानाबाद सीट पर आरजेडी का कब्जा था. भभुआ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. भभुआ विधानसभा सीट बीजेपी के पास थी.
अररिया लोकसभा सीट आरजेडी नेता तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हुई थी. अब महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस, हम) ने उनके बेटे सरफराज आलम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं एनडीए का नेतृत्व कर रही बीजेपी ने प्रदीप सिंह को मैदान में उतारा है.
2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद अररिया संसदीय क्षेत्र से आरजेडी के मोहम्मद तस्लीमुद्दीन लगभग 4.70 लाख वोट लाकर विजयी रहे थे. अब सारे राजनीतिक समीकरण बदल चुके हैं. जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार बीजेपी के साथ हैं. नीतीश कुमार के दोबारा एनडीए में शामिल होने के बाद पहला उपचुनाव है. वहीं पूर्व की विधानसभा चुनाव में जेडीयू के साथ महागठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन कर सत्ता पर कब्जा किया था. अब महागठबंधन में जेडीयू नहीं है.
चारा घोटाला मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद उपचुनाव के नतीजे आएंगे. जो उनके बेटे तेजस्वी यादव के लिए राजनीतिक भविष्य तय करेगा.
और पढ़ें: 2019 में मोदी को रोकने के लिए सोनिया गांधी के डिनर में विपक्ष का जमावड़ा