देश में सिमटती बीजेपी आई हरकत में, यूपी में संगठन और जनता पर पकड़ बनाने की कवायद तेज
संगठन और जनता पर पकड़ बनाने के लिए यूपी बीजेपी सदस्यता अभियान भी शुरू करने जा रही है. उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है.
![देश में सिमटती बीजेपी आई हरकत में, यूपी में संगठन और जनता पर पकड़ बनाने की कवायद तेज UP BJP is trying to get hold of organization and public देश में सिमटती बीजेपी आई हरकत में, यूपी में संगठन और जनता पर पकड़ बनाने की कवायद तेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/28184209/BJP.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: देश में कई राज्यों में अपने विस्तार के बाद बीजेपी फिलहाल कुछ राज्यों में सिमटती हुई नजर आ रही है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बाद महाराष्ट्र में सरकार गंवाने के बाद एक बाद फिर से पार्टी संगठन का विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है. इसी के तहत सदस्यता अभियान भी शुरू हो रहा है. ऐसे में देश के सबसे बड़े और राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण राज्य में भी बीजेपी ने विस्तार का विस्तृत प्लान तैयार किया है. उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है.
हाल ही में प्रदेश बीजेपी के संगठन का चुनाव पूरा हुआ है. पार्टी ने पूरी कोशिश की है कि संगठन का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से कराया जाए. मंडल से लेकर जिलाध्यक्षों के चुनाव में हर एक कार्यकर्ता को शामिल होने का पार्टी ने मौका दिया. हालांकि चयन के बाद कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जो अपना निर्वाचन ना होने से रूठे हुए हैं. ऐसे में पार्टी ने जिला स्तर पर एक टीम बनाई है, जिसके सदस्य अनौपचारिक तौर पर हर उस कार्यकर्ता के घर जाएंगे जो नाराज बताए जा रहे हैं. रूठे कार्यकर्ताओं के घर जाकर उन्हें समझाने की कोशिश की जाएगी. पार्टी की कोशिश है कि कोई भी बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी नाराज ना रहे, इसके लिए गठित टीम पूरे प्लान के साथ घर घर जाएगी और फिर प्रदेश स्तर पर रिपोर्ट भी देगी.
कार्यकर्ताओं के जरिए होगा सरकार के कार्यों का प्रचार
केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार का यह दूसरा कार्यकाल है. इसके अलावा यूपी में योगी सरकार का आधे से ज्यादा कार्यकाल खत्म हो चुका है. ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने तय किया है कि वो गांव स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देगी. इस योजना के तहत एक कार्यकर्ता को एक गांव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. कार्यकर्ता को अपने गांव में जाकर सबसे मिलना होगा, उससे व्यक्तिगत तौर पर बात करनी होगी, ग्रामीण और उसके परिवार का हाल चाल लेकर व्यक्तिगत संबंध स्थापित करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियों को बताना होगा. इसमें केंद्र और राज्य सरकार की अलग अलग योजनाओं के लाभार्थियों पर विशेष तौर पर ध्यान देकर उन्हें पार्टी की तरफ आकर्षित करना होगा.
जल्द होगी प्रदेश टीम की घोषणा
यूपी बीजेपी ने जिला स्तर के चुनाव कराकर पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है. अब सबको इंतजार है स्वतंत्रदेव की टीम की घोषणा का. माना जा रहा है कि 15 दिसंबर से पहले या फिर जनवरी में प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा होगी. उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, प्रवक्ता, मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ अध्यक्ष और प्रकल्पों के प्रभारियों की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष को करनी है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर हर रोज सैकड़ों नेता कार्यकर्ता अपनी दावेदारी मज़बूत करने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. पूर्व अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय की टीम में स्वतंत्रदेव कितना फेरबदल करेंगे, इसपर सबकी नज़र है. ये प्रदेश टीम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 2022 का विधानसभा चुनाव इसी टीम की मज़बूती के आधार पर लड़ा जाएगा. ऐसे में जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को लेकर बीजेपी अपनी नई टीम बनाने की कोशिश में है ताकि देश के सबसे बड़े राज्य में 2017 का प्रदर्शन फिर से दोहराया जा सके.
ये भी पढ़ें
प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे वाले बयान पर संसद में माफी मांगी, कहा- गांधी का सम्मान करती हूं
पहले विश्व युद्ध में दुश्मनों को ढेर करने वाली ये राइफल बनेगी इतिहास, इस्तेमाल पर लगाई गई रोक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)