लखनऊ: चुनाव घोषित होने के बाद यूपी बीजेपी की चुनावी समिति की पहली बैठक आज पार्टी कार्यालय पर होगी. बैठक शाम 4 बजे प्रदेश कार्यालय पर होगी. इसमें यूपी चुनाव को लेकर प्रचार अभियान सहित दूसरे मुद्दों पर रणनीति तय होगी.


बैठक में चुनाव के बिंदुओं और उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. ऐसा माना जा रहा है कि आज बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर भी चर्चा कर सकती है.


प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इन मुद्दों पर चुनाव समिति में चर्चा होगी. गौरतलब है कि समिति में राजनाथ सिंह सहित 26 सदस्य शामिल हैं.


बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में फरवरी और मार्च में विधानसभा के चुनाव होने हैं. पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में एक चरण में, मणिपुर में दो चरण में और यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पांचों राज्यों में वोटिंग चार फरवरी को शुरू होकर आठ मार्च को खत्म होगी और 11 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे.