बलिया: अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक और विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है. सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में बनर्जी के अंदर शुद्ध रूप से 'राक्षसी संस्कार' है और उनके पास नारी धर्म का कोई संस्कार नहीं है.


सीएए पर पूछे गए सवाल पर बोल रहे थे सुरेंद्र सिंह


बलिया जिले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने नागरिकता संशोधिन कानून को लेकर ममता के विरोध से जुड़़े एक सवाल पर कहा, ‘‘जो सैकड़ों हिंदुओं का कत्लेआम करने वाले शरणार्थियों को संरक्षण दे रही है, ऐसे नेता को हम राक्षस ही कह सकते हैं. प्रजातांत्रिक व्यवस्था में ममता बनर्जी के अंदर शुद्ध रूप से राक्षसी संस्कार है और उनके पास नारी धर्म का कोई संस्कार नहीं है.’’


बीजेपी ‘देवताओं की पार्टी है- सुरेंद्र सिंह


सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘’बीजेपी ‘देवताओं की पार्टी है, जबकि सपा,बसपा और तृणमूल कांग्रेस राक्षसों की पार्टी’ है. आतंकवादियों को संरक्षण देने का मतलब राक्षसों को संरक्षण देना होता है.’’


उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में कल लागू की गई पुलिस आयुक्त प्रणाली की सफलता को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब में बीजेपी विधायक ने कहा कि व्यवस्था चाहे जो भी हो, जब तक अधिकारी, कर्मचारी और नेता समाज के लिए संवेदनशील नहीं होंगे, कोई भी सिस्टम बना देंगे, इससे बहुत बड़ा परिवर्तन नहीं होगा.


यह भी पढ़ें-

Delhi Elections: आदर्श शास्त्री, सुरेंद्र कमांडो समेत इन 15 मौजूदा विधायकों का AAP ने काटा टिकट, देखें पूरी लिस्ट

शाहीन बाग में बोले मणिशंकर अय्यर- 'अब देखना है कि हमारा हाथ मजबूत है या उस कातिल का'


जम्मू- कश्मीर में ब्रॉडबैंड सेवा की अनुमति, इन जिलों में 2G मोबाइल इंटरनेट भी होगा शुरू


Explained: आज से नहीं बिकेगी बगैर हॉलमार्क की गोल्ड ज्वैलरी, जानिए क्या होती है हॉलमार्किंग, क्या है नियम