बलिया: बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बवाल अभी खत्म नहीं हुआ था कि अपने विवादित बयान के लिए जाने जाने वाले बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कहा गोडसे कोई आतंकवादी नहीं था. उससे भूल हुई थी. गोडसे में राष्ट्रहित की भावना थी इसी वजह से महात्मा गांधी की हत्या की भूल उससे हुई. गोडसे के मन में राष्ट्र को सबल और अखंड भारत के रूप में देखने की चाहता थी इसीलिए ये विकृति उसके मन में थी.


बीजेपी विधायक ने कहा कि गांधी जी और नेहरू जी की सद्गुण विकृति के कारण देश की ये दुर्दशा हुई है. जब संस्कृति के आधार पर देश का बंटवारा हुआ एक देश मुस्लिम राष्ट्र घोषित हुआ तो उसी दिन भारत को भी हिन्दू राष्ट्र घोषित होना चाहिए था.



बता दें कि बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर विवादत बयान देकर विवादों में घिर गई हैं. लोकसभा में बहस के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताया. एसपीजी बिल पर चर्चा के दौरान उन्होंने ये विवादित टिप्पणी की. दरअसल सदन में जब डीएमके सदस्य ए राजा ने चर्चा में भाग लेते हुए नकारात्मक मानसिकता को लेकर गोडसे का उदाहरण दिया तो प्रज्ञा अपने स्थान पर खड़ी हो गईं और कहा कि ‘देशभक्तों का उदाहरण मत दीजिए.’


इस पर कांग्रेस के कई सदस्यों ने आपत्ति जताई और यह आरोप लगाते हुए सुने गए कि उन्हें (प्रज्ञा) को प्रधानमंत्री का संरक्षण मिला हुआ है. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी भोपाल से बीजेपी सदस्य प्रज्ञा को बैठने का इशारा करते नजर आए.


प्रज्ञा ठाकुर के इस विवादित बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि गोडसे की सोच के भाजपाइयों ने जो गांधीवादी मुखौटा लगाया था, आज संसद में उतर गया.


साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की कमेटी से हटा दिया गया है. ये कार्रवाई प्रज्ञा के कल लोकसभा में दिए गए बयान के बाद की गई है, जिसमें प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. प्रज्ञा ठाकुर के संसदीय दल की बैठक में आने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.


महंगाई के बीच चोरों ने MP में चुराई 25 लाख की प्याज, सूरत में भी 250 किलो प्याज पर हाथ साफ


पहली विदेश यात्रा में भारत आए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, आज होगी पीएम मोदी से मुलाकात


पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा को मिला 6 महीने का एक्सटेंशन, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नए कानून लाए जाएं