गाजियाबाद: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर जारी भ्रम को दूर करने के लिए मोदी सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है, लेकिन बीजेपी के नेता लगातार अपने बयानों से सरकार की किरकिरी करा रहे हैं. अब गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सीएए का विरोध और हिंसा करने वालों की खाल खींच लेने की धमकी दे डाली
हमें हिंदुस्तान के एक एक व्यक्ति की चिंता- गुर्जर
गाजियाबाद के लोनी में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई थी. इसी जनसभा में लोगों को संबोधित करने के दौरान बीजेपी विधायक धमकी पर उतर आए. नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, '' सीएए का पूरा हम समर्थन करते हैं. लोनी के अंदर रहने वाले सभी धर्मों और संप्रदायों के लोग चिंता न करें हिंदुस्तान के एक एक व्यक्ति की चिंता हमें है. देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को है.''
गुर्जर ने आगे कहा, '' अगर कोई किसी पार्टी के बहकावे में आकर किसी की दुकान को जलाएगा किसी की बहन-बेटी के साथ बलात्कार करेगा, बदतमीजी करेगा, किसी की गाड़ी और मकान को तोड़ेगा, नुकसान करने का मन में विचार भी लाएगा तो उसकी खाल खींच ली जाएगी.''
बीजेपी के ये नेता दे चुके हैं विवादित बयान
बीजेपी सांसद सौमित्र खान-
ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी के किसी नेता की ओर से ऐसा बयान आया हो, इससे पहले भी पार्टी के विधायक और सांसद विवादित बयान दे चुके हैं. कल पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने कहा, ‘’सीएए और एनआरसी के बारे में तथ्यों को जानने के बावजूद मशहूर हस्तियां इसका विरोध कर रही हैं. जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे ममता बनर्जी के कुत्ते हैं.’’
योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी-
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी ने कहा था, ‘’हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और ईसाई बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर आये हैं. वो शरणार्थी के रूप में आये हैं और जो मुसलमान इन देशों से आये हैं, वो घुसपैठियों के रूप में आये हैं. वो यहां पर आतंकवाद फैलाने के लिए आये हैं.’’
हरियाणा में बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्डा-
हरियाणा में बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्डा ने भी सीएए को लेकर विवादित बयान दिया था, उन्होंने कहा था, ‘’जो देश मे रहकर देश का गुणगान नहीं कर सकता, उसको देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसे लोगो को देश से निकाल देना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’अगर विपक्ष हिंदुस्तान का हित चाहता है तो उसे भी सीएए का समर्थन करना चाहिए.’’