1. उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. सभी 825 सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी+ के 626 उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया, जबकि समाजवादी पार्टी+ के 98, कांग्रेस के 5 और अन्य 96 उम्मीदवार जीते हैं. जीतने वाले उम्मीदवारों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी और कहा कि हमने बिना भेदभाव के काम किया. https://bit.ly/2TQeWa6


 


2. यूपी में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. जल्द ही आयोग इसे राज्य सरकार को सौंपेगा. इस ड्राफ्ट के अनुसार, दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. वह व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा और न ही किसी स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ सकेगा. आयोग ने 19 जुलाई तक जनता से राय मांगी है. https://bit.ly/3htHaAb



3. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के 11 सरकारी अधिकारियों को आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में बर्खास्त किया गया है. आतंकी सैयद सलाउद्दीन के दो बेटों को भी आतंकी कनेक्शन के चलते बर्खास्त किया गया है. जिन 11 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है, उसमें चार अनंतनाग, तीन बडगाम और एक-एक बारामुला, श्रीनगर, पुलवामा और कुपवाड़ा से हैं. https://bit.ly/2T7loco



4. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 4 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने 354 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत है. ड्रग तस्करों में एक अफगानी नागरिक, दो पंजाब से और एक कश्मीर से है. https://bit.ly/3APSNJl



5. विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की लिस्ट में शामिल करने को लेकर अगस्त के पहले हफ्ते में फैसला ले सकता है. डब्ल्यूएचओ की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि कोवैक्सीन के निर्माता भारत बायोटेक के समस्त आंकड़े को हमारे पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं और डब्ल्यूएचओ इस टीके की समीक्षा कर रहा है. https://bit.ly/36wPkS0



13 जुलाई से शुरू नहीं होगी भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज़, जानें वनडे और टी20 मैचों की नई तारीखें https://bit.ly/3xD6t8U



अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.