1. केंद्र सरकार ने कोरोना की वजह से अपने मां-बाप को खो चुके बच्चों के लिए कई बड़े एलान किए हैं. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में महामारी से प्रभावित बच्चों को 'पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत मदद का एलान हुआ है. इसमें ऐसे बच्चों के 18 वर्ष पूरा होने पर उन्हें दस लाख रुपये दिए जाने और उनकी शिक्षा को लेकर प्रावधान शामिल हैं. https://bit.ly/2SGsjIF



2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे पर शुरू हुए विवाद को लेकर अब सीएम ममता बनर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री से बात करने के बाद ही वो दीघा के लिए रवाना हुईं थीं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी जीत केंद्र सरकार से हजम नहीं हो रही है. मैं बंगाल की जनता के लिए प्रधानमंत्री के पैर छूने के लिए भी तैयार हूं. https://bit.ly/34sUrSj



3. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल होने वाली यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. सरकार ने सभी छात्र-छात्राओं को 11वीं कक्षा में प्रमोट करने का एलान कर दिया है. यूपी बोर्ड 10वीं में 29,94,312 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे हफ्ते में कराई जा सकती हैं. https://bit.ly/34qWQNo



4. दिल्ली की एक अदालत ने छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के पहलवान सागर की हत्या के मामले में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार की पुलिस रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी है. अदालत ने इससे पहले आरोपी को पूछताछ के लिए छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था. इस मामले में सुशील कुमार समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. https://bit.ly/3c5snsC



5. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के मौके पर एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने अहम मुद्दों को लेकर देश का मूड जाना है. इसके लिए सी-वोटर ने बड़ा सर्वे किया है और अहम मुद्दों पर जनता की राय ली है. पीएम मोदी और केन्द्र सरकार के कामकाज से लेकर देश की विदेश नीति और पेट्रोल डीजल की कीमतों तक सवाल किए गए. जानें सर्वे में जनता ने क्या जवाब दिया है. https://bit.ly/3uuDodb



ABP News-C Voter Survey: देश की जनता किससे हैं सबसे ज्यादा नाराज और किसका चाहते हैं परिवर्तन? जानें मूड ऑफ द नेशन https://bit.ly/3yKO6j3

अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.