UP Board Result 2020: 'तुम फिजिक्स में फेल हो, पास होना है तो भेजो 5000 रुपये', 12वीं के छात्र के पास आई कॉल
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आने से पहले एक छात्र के पास ऐसा फोन कॉल आया है, जिसमें कॉल करने वाला शख्स उससे फिजिक्स में पास होने के लिए पांच हजार रुपये मांग रहा है. छात्र के पिता ने मामले की शिकायत निजामाबाद थाने में दर्ज कराई है.
![UP Board Result 2020: 'तुम फिजिक्स में फेल हो, पास होना है तो भेजो 5000 रुपये', 12वीं के छात्र के पास आई कॉल UP Board 12th student received fake call of a man demanding five thousand rupees to pass in physics UP Board Result 2020: 'तुम फिजिक्स में फेल हो, पास होना है तो भेजो 5000 रुपये', 12वीं के छात्र के पास आई कॉल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/20160856/12th-student-fake-call.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज: कोरोना संकट काल में यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों का रिजल्ट भी लेट हो गया. लंबे वक्त से रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, क्योंकि 27 जून को रिजल्ट घोषित होने जा रहा है. रिजल्ट आने से महज एक हफ्ते पहले यूपी बोर्ड की 12वीं के परीक्षार्थी के पास एक ऐसा फोन कॉल आया है, जिससे सभी हैरान रह गए हैं और मामला पुलिस तक जा पहुंचा है. दरअसल,फोन पर एक शख्स छात्र से बोलता है कि तुम फिजिक्स में फेल हो, अगर पास होना है, तो पांच हजार रुपये भेजो. फोन करने वाले ने दावा किया कि वो यूपी बोर्ड के प्रयागराज कार्यालय से बोल रहा है. परीक्षा में पास करने के लिए पैसे की मांगने की ये बात छात्र ने अपने पिता को बताई. जिसके बाद उसके पिता ने थाने में जाकर मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की है.
व्हाट्सएप नंबर पर मार्कशीट भेजकर की डिलीट जिस छात्र के पास फोन कॉल आया था, उसका नाम धीरेंद्र कुमार है. जो निजामाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर घूरी गांव का रहने वाला है. उसने यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार यानी 18 जून को सुबह 10 बजे धीरेंद्र के मोबाइल पर एक कॉल आती है. कॉल करने वाला उससे बोलता है कि मैं कंप्यूटर पर तुम्हारा रिजल्ट तैयार कर रहा हूं. तुम भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) में फेल हो गए हो. अगर तुम पास होना चाहते हो, तो मेरे बैंक अकाउंट में तुरंत पांच हजार रुपये भेजो. इसके बाद उस व्यक्ति ने मैसेज पर अपना SBI का बैंक अकाउंट नंबर भेजा. साथ ही, उसने छात्र के व्हाट्सएप नंबर पर मार्कशीट भेजी और फिर उसे डिलीट कर दी.
निजामाबाद थाने में दी लिखित तहरीर इतना ही नहीं, फोन पर पास कराने के नाम पर रुपये मांगने वाले शख्स ने छात्र को धमकी भी दी. उसने कहा कि अगर उसने ये बात किसी को भी बताई, तो उसे तीन साल तक यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठने से रोक दिया जाएगा. ये सब सुनकर धीरेंद्र घबरा गया और उसने पूरी बात अपने पिता को बताई. जिसके बाद पिता अपने बेटे को लेकर निजामाबाद थाने पहुंचे और लिखित तहरीर दी. उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी: पुलिस मामले में प्रभारी निरीक्षक अनवर अली खान ने बताया कि ये प्रकरण संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. बैंक अकाउंट नंबर से लेकर मोबाइल नंबर की जांच हो रही है. जल्द से जल्द इस गैंग का खुलासा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
27 जून को आएगा यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, इस बार कई चीजें होंगी पहली दफा यूपी के इस शहर में मिला 50 लाख साल पुराना हाथी का जबड़ा, वैज्ञानिकों ने की पुष्टि![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)