यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास का परीक्षा कार्यक्रम घोषित हो गया है. अगले साल 6 फरवरी से इम्तिहान शुरु होंगे. 10वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी तक और 12वीं की परीक्षाएं 10 मार्च तक चलेंगी. 10वीं परीक्षा में इस बार 67 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे जबकि 12वीं की परीक्षा में 30 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे.


हर बार यह परीक्षा कार्यक्रम दिसंबर के आखिरी हफ्ते में जारी होता था लेकिन इस बार इसे दो महीने पहले ही जारी कर दिया गया है. योगी सरकार ने नकल रोकने के लिए काफी तैयारियां की हैं. बताया जा रहा है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे.

उपमुख्यमंत्री डॉक्टर डिनेश शर्मा ने बीते दिनों बोर्ड को निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द परीक्षा कार्यक्रम को घोषित कर दिया जाए ताकि छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके. छात्र अपनी डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं.