लखनऊ: यूपी में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षाओं में इस बार 83.31 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. राज्य के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा कि हाईस्कूल परीक्षा में 27 लाख 53 हजार 185 संस्थागत और 19,471 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हुए. कुल 27,72,656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.


कुल 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास


आगे उन्होंने कहा कि इनमें से 22,97,140 संस्थागत और 12,662 व्यक्तिगत यानी कुल 23,09,802 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गए हैं. उन्होंने बताया कि संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.44 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का 65.03 प्रतिशत है. कुल 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.


उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों का प्रतिशत ज्यादा 


शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल उत्तर प्रदेश के 27,72,656 परीक्षार्थियों में से 14,90, 814 लड़के और 12,81,842 लड़कियां थीं, जिनमें से 11,90,888 लड़के और 11,18,914 लड़कियां उत्तीर्ण हुईं. यानी 79.88 प्रतिशत लड़के और 87.29 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं. लड़कों के मुकाबले उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों का प्रतिशत  7.41 प्रतिशत ज्यादा है.


उप मुख्यमंत्री ने कहा, '' इंटरमीडिएट में 24,22,978 संस्थागत और 61,501 व्यक्तिगत यानी कुल 24,84,479 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. इनमें से 18,08,414 संस्थागत और 45,685 व्यक्तिगत परीक्षार्थी यानी कुल 18,54,099 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए. कुल 74.64 प्रतिशत संस्थागत और 74. 28 प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थी यानी कुल मिलाकर 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.''


 उत्तीर्ण होने वाले लड़कों का प्रतिशत 68.88 है


उन्होंने बताया कि 24,84,479 परीक्षार्थियों में से 13,92,675 लड़के और 10,91,804 लड़कियां थीं. कुल 9,59,263 लड़के और 8,94,976 लड़कियां पास हुईं. उत्तीर्ण होने वाले लड़कों का प्रतिशत 68.88 है. जबकि 81.96 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं हैं. इस प्रकार संपूर्ण परीक्षार्थियों में लड़कियों का प्रतिशत 13.08 अधिक रहा.


शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज, बड़ौत, बागपत की रिया जैन 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ 'टॉपर' रहीं. दूसरे स्थान पर 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी के लखपेड़ा स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज के अभिमन्यु वर्मा रहे. तीसरा स्थान 95.33 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी के ही सद्भावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह ने हासिल किया.


उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट में 97 प्रतिशत अंकों के साथ बड़ौत, बागपत के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज के अनुराग मलिक 'टॉपर' रहे. प्रयागराज के कोरांव स्थित एस पी इंटर कॉलेज के प्रांजल सिंह 96 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. औरैया के श्री गोपाल इंटर कॉलेज के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.


ये भी पढ़ें-


{12वीं का रिजल्ट यहाँ देखें} UP BOARD 12TH RESULT 2020 | UPMSP RESULT UPLOAD TIME, UPRESULTS.NIC.IN 12TH / INTERMEDIATE RESULT 2020, UP12.ABPLIVE.COM पर रिजल्ट देख सकते हैं


{10वीं का रिजल्ट यहाँ देखें} UP BOARD 10TH RESULT 2020 | UPMSP RESULT UPLOAD TIME, UPRESULTS.NIC.IN HIGH SCHOOL RESULTS, UP10.ABPLIVE.COM पर देखिए रिजल्ट