Budaun Murder Case: 'एक भाई से मंगाई चाय तो दूसरे से मंगाया पानी', बदायूं डबल मर्डर केस में बचे बच्चे ने खोले बड़े राज
Budaun Murder Case: यूपी के बदायूं के बाबा कॉलोनी में दो सगे भाइयों की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या करने के मामले में आरोपी साजिद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. वहीं जावेद फरार है.
Budaun Double Murder Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार (19 मार्च, 2024) को चौंकाने वाला मामला सामने आया. बदायूं के बाबा कॉलोनी में दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या कर दी गई जबकि तीसरा भाई घायल हो गया. हमले में आयुष (12) और आहान उर्फ हनी (आठ) की मौत हो गई. वहीं इसमें बचे तीसरे भाई ने दिल दहलाने वाली इस वारदात की आपबीती बताई है.
यूपी तक से बात करते हुए पीय़ूष ने कहा, ''जब मैं ऊपर गया तो उन्होंने मेरा मुंह पकड़ लिया. इस दौरान मैं चाकू के हमले से घायल हो गया और मैं उन्हें (साजिद और जावेद) को धक्का देकर नीचे भाग आया. फिर मैं मम्मी और पापा को बाहर ले आया. इसके बाद दरवाजा लगा दिया.''
बच्चे ने आगे कहा, ''मेरे बड़े भाई से उन्होंने (साजिद और जावेद) चाय मंगाई और छोटे भाई से पानी मंगाया. मेरे बड़े भाई को पहले मारा और फिर छोटा भाई आया तो उसको भी मार दिया. छोटा भाई चिल्लाया तो मैं ऊपर गया था.'' वहीं मामले में आरोपी साजिद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है,. जावेद की तलाश जारी है. हत्यारों की मां नाजरीन ने न्यूज एजेंसी आईएनएस से बात करते हुए कहा कि जावेद कहां पर इसके बारे में नहीं पता.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना के बाद साजिद भागा और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, उसकी घेराबंदी की. उसने पुलिस पर भी फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में घायल हुआ, बाद में उसकी मृत्यु हो गई.
किया हंगामा
इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और बाइक में तोड़फोड़ की, और दुकानें भी तोड़ी गईं. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- भारत में बदायूं जैसे हत्याकांड की तरह चीन के हेबेई में भी बच्चे के मर्डर से मची सनसनी