(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Budget Session 2023: 'इन्हीं के पाले हुए माफिया...', अखिलेश और योगी का विधानसभा संग्राम! प्रयागराज गोलीकांड पर हुई तीखी बहस
Akhilesh Yadav Vs Yogi Adityanath: यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने एक-दूसरे पर तीखे जुबानी तीर छोड़े.
UP Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन यानी शनिवार (25 फरवरी) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिली. यह विवाद तब शुरू हुआ जब अखिलेश ने उमेश पाल की हत्या को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा और सीएम योगी ने इसका तीखा पलटवार किया.
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'इस पार्टी ने अपराधियों और माफिया को न सिर्फ पाला-पोसा बल्कि उन्हें विधायक और सांसद तक बनाया. बीजेपी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार प्रयागराज मामले में दोषी बताए जा रहे माफिया को ‘मिट्टी’ में मिला देगी'. सीएम के बयान पर सदन में सपा और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की.
राज्यपाल के अभिभाषण के बीच हुआ हंगामा
इसी दौरान सपा के सदस्य सदन के बीचोंबीच आकर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आग्रह पर सपा सदस्य अपनी-अपनी जगह पर चले गए और फिर मुख्यमंत्री का भाषण शुरू हुआ. आदित्यनाथ ने भी अपने संबोधन के दौरान सपा और नेता प्रतिपक्ष पर तंज किया. यह हंगामा उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने के लिए खड़े हुए थे.
'माफिया को बार-बार बनाया विधायक'
योगी ने कहा कि जिस माफिया ने कल यह कांड किया है वह उत्तर प्रदेश के बाहर है और वह माफिया समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही बार-बार विधायक और सांसद बना है. यही नहीं वर्ष 2004 में भी वह माफिया इन्हीं लोगों के सहयोग से सांसद बना था. यह लोग चोरी और सीनाजोरी करने का काम कर रहे हैं. उन माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम हमारी सरकार करेगी. यही नहीं साल 2004 में भी वह माफिया इन्हीं लोगों के सहयोग से सांसद बना था.