UP By Election: 'क्या संविधान में लिखा है कि मुंह ढक कर मतदान करो?' बुर्के वाले मुद्दे पर भड़कीं माधवी लता
UP By Elections: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में वोटिंग के दौरान बुर्का का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा बन गया. BJP ने ECI को चिट्ठी लिखकर यह कहा है की बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग की जा रही है.
देश के पांच राज्यों में विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए हैं. कई निर्वाचन क्षेत्र से हंगामें के वीडियो भी वायरल हुए, खास करके उत्तर प्रदेश से, जहां पर बुर्के को लेकर खूब बवाल हुआ. इसी बीच भाजपा की फायर ब्रांड महिला नेता माधवी लता ने बड़ा बयान दे दिया है. माधवी लता ने कहा है कि मुंह ढक कर वोट देना संविधान का खुला अपमान है. क्या संविधान में ऐसा कुछ लिखा है कि मुंह ढक कर वोट देना चाहिए.
माधवी लता छत्तीसगढ़ पहुंची हुई थी, जहां पर उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के लोग संविधान बचाने का नारा लगाते हैं. माधवी लता ने पूछा कि क्या मुंह को ढक कर वोट देना संविधान में लिखा है? विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए वह बोलीं, “विपक्ष को भाजपा से लड़ने का डर लगा है और इसी डर से जीतने के लिए यह सभी संविधान को तोड़ने पर लगे हुए हैं. यह तो जनता को समझना चाहिए कि जो लोग संविधान को तोड़ सकते हैं वे लोग भारतवासियों को भी बिगाड़ सकते हैं, तोड़ सकते हैं.
‘बुर्का’ बना सबसे बड़ा मुद्दा
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में वोटिंग के दौरान बुर्का का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा बन गया. भारतीय जनता पार्टी ने इलेक्शन कमीशन को चिट्ठी लिखकर यह कहा है की बुर्के की आड़ में बड़ी संख्या में फर्जी वोटिंग की जा रही है. वहीं अखिलेश यादव ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र कुंदरकी और मीरापुर विधानसभा सीटों पर बुर्का पहनने वाली महिलाओं को वोट न डालने और पुलिस की ओर से आईडी की जांच करने का आरोप लगाया था.
भाजपा के आरोप
भारतीय जनता पार्टी में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मीरापुर विधानसभा सीट में फर्जी तरीके से मतदान की शिकायत की थी. अपने आरोप में भाजपा ने कहा कि फर्जी वोटर आईडी और पहचान पत्र बनवाकर मतदान किया जा रहे हैं. बाहरी व्यक्तियों को मस्जिद मदरसे में रुकवाकर फेक वोटिंग कार्ड और पहचान पत्र बनवाए गए हैं.
गुस्सा गए अखिलेश यादव
अखिलेश यादव भी भाजपा पर खूब बरसे. उन्होंने तो जैसे सवालों की झड़ी लगा दी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि मतदान शुरू होने के साथ ही शिकायतें भी आना शुरू हो गई थी और उनकी ओर से चुनाव आयोग को शिकायत भेजी भी गई है, लेकिन चुनाव आयोग को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं और भाजपा अपने हर के दर से प्रशासन पर भी दबाव बना रही है.
यह भी पढे़ें- UP By Elections Exit Poll 2024: UP उपचुनाव में अखिलेश को इस सीट पर लगने जा रहा सबसे बड़ा झटका, एग्जिट पोल ने चौंकाया