UP By-Election 2022: यूपी के मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव मैनपुरी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. मैनपुरी में सपा प्रमुख (SP) अखिलेश यादव ने कहा, ''हमारे चाचा जानते हैं कि कब किसको झूला झुलाना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी टीम लेकर आएं, हम फुटबाल मैच खेलने को तैयार हैं. हम जानते हैं कि सीएम योगी क्रिकेट कैसे खेलते हैं.''
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जब हम दूर थे तो बीजेपी वाले कहते थे कि देखिए परिवार को साथ नहीं रख पाए. अब जब साथ हैं तो बीजेपी कह रही है कि परिवारवाद कर रहे हैं. चाचा ने नेता जी (मुलायम सिंह यादव) से सीखा है. झूले पर नौसिखिया लेकर चलते हैं तो उसकी हालत कैसी हो जाती है. हमारे चाचा जानते हैं कि कब किसको झूला झुलाना है. सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी टीम लेकर आएं हम फ़ुटबाल मैच खेलने को तैयार हैं.
सपा की तैयारी
समाजवादी पार्टी आरएलडी (RLD) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में से दो पर सपा और एक पर आरलेडी चुनाव लड़ रही है. चुनावी जीत के लिए लगातार पूर्व सीएम सपा के प्रचार करने के लिए मैनपुरी और रामपुर का दौरा कर रहे हैं.
बीजेपी ने साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार (30 नवंबर) को कहा कि रामपुर में पहले मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव नहीं होते थे, क्योंकि समाजवादी पार्टी के गुंडों का बूथों और थानों पर कब्जा रहता था, लेकिन बीजेपी की सरकार ने रामपुर में कानून का राज स्थापित किया.
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद अब गुंडे या तो जेल में हैं या फिर उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं. पाठक ने पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले मंगलवार को रामपुर में अयोजित मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें-